6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Blood Donation: ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर किया समानित, मरीजों को बांटे गए फल

CG Blood Donation: धमतरी में कोया ब्लड बैंक के 10,000 ब्लड यूनिट पूर्ण होने पर केबीकेएस कोया ब्लड बैंक एवं हैल्थ विंग द्वारा सिविल अस्पताल नगरी में मरीजों को फल एवं स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित गया।

2 min read
Google source verification
blood donation

CG Blood Donation: छत्तीसगढ़ के धमतरी में कोया ब्लड बैंक के 10,000 ब्लड यूनिट पूर्ण होने पर केबीकेएस कोया ब्लड बैंक एवं हैल्थ विंग द्वारा सिविल अस्पताल नगरी में मरीजों को फल एवं स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित गया। केबीकेएस कोया ब्लड बैंक एवं हेल्थ विंग के जिला प्रभारी ने बताया कि 2005 से निरंतर इस विंग द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों तथा अन्य राज्यों में इसकी शाखाएं मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान देकर हजारों लोगों का जान बचाने का कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें: Blood Donation: ब्लड की कमी से बहन की मौत, सिपाही ने रक्तदाताओं की बना दी फौज

CG Blood Donation: लोग स्वयं मदद के लिए आ रहे हैं आगे

CG Blood Donation: ब्लड बैंक में 23 बार रक्तदान दे चुके रोहित कोमरे ने लोगों को रक्तदान करने के लिए युवाओं तथा आम लोगों को प्रेरित किया। 20 बार ब्लड डोनेट कर चुके रामानंद मरकाम ने बताया कि क्षेत्र के कई लोग धमतरी, नगरी या अन्य अस्पतालों में ब्लड के लिए भटकते हैं। समय पर ब्लड मिलने से उन्हें राहत मिलती है। 19 बार ब्लड दिए पोखन नेताम ने बताया कि क्षेत्र के युवा ब्लड डोनेट के लिए हिचकिचाते हैं लेकिन अब जागरूकता आई है। लोग स्वयं मदद के लिए आगे आ रहे हैं इस अवसर पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के नेताम, डॉ गौर ने ब्लड डोनरों को प्रमाण पत्र प्रदान कर समानित किया।

मौके पर टिकेश्वर ध्रुव, उमेश देव, रामप्रसाद मरकाम, मनोज साक्षी, प्रमोद कुंजाम, हरक मण्डावी, उत्तम नेताम, दलगंजन मरकाम, साधुराम नेताम, वेदप्रकाश मंडावी, पोखन नेताम, हेमन्त तुमरेटी, राजेश मरकाम, मुकेश मण्डावी, गोपेश नेताम, टिकेश्वर नेताम, सहदेव मरकाम, हेमलाल मरकाम आदि उपस्थित थे।