
Diarrhea in CG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में निकुम के तहत उप स्वास्थ केंद्र महमरा के आश्रित ग्राम सिलोदा (ग्राम पंचायत खपरी ) में डायरिया फैला है। यहां से जिला चिकित्सालय में 8 मरीजों को रेफर कर इलाज किया जा रहा है। उपचार कैंप में 6 मरीजों का और 12 लोगों का ओपीडी से उपचार किया जा रहा है।
Diarrhea in CG: डायरिया फैलने की खबर मिलने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर मनोज दानी, डॉक्टर सीबीएस बंजारे जिला सर्विलेंस अधिकारी जिला दुर्ग, एलएन बंजारे बीएमओ निकुम, लक्ष्मी साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग, तारेंद्र देशमुख प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रसमड़ा, अजय वैष्णव जनपद सदस्य रसमड़ा, राजकुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत खपरी ने मौके का जायजा लिया। यहां डायरिया के संभावित कारण दुषित पानी को माना जा रहा है। पानी की जांच कराने सैंपल लिया गया है।
नलकूपों में क्लोरिनेशन किया जा रहा है। नाली की साफ सफाई, नाली पानी निकासी, क्लोरीन गोली वितरण करने के साथ ही संभावित जल संसाधन के पानी के उपयोग न करने के लिए मुनादी कराई जा रही है। ग्राम कोटवार से मुनादी उबला पानी पीने व साफ स्वच्छ भोजन करने का अपील की जा रही है। ग्राम में स्वास्थ शिविर 24 घंटे 7 दिन उपलब्ध कराकर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
Updated on:
09 Sept 2024 10:57 am
Published on:
09 Sept 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
