
CG Crime News: धमतरी में जालमपुर के बाद अब हटकेशर वार्ड में बाइक जलाने का मामला सामने आया है। शहर के रिहायसी इलाकों में आगजनी की घटना से लोगों में भी दहशत है। शहर के हटकेश्व वार्ड बाजार चौक के पास सोमवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने घर के पास रखे पल्सर को आग के हवाले कर दिया। चंद मिनट में पल्सर जलकर राख हो गया।
जानकारी लगते ही आसपास के लोग व घर वालों ने ही आग बुझाया। घटना में मोटरसाइकिल के बीच का हिस्सा जल कर राख हो गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी फु टेज चेक करने पर अज्ञात व्यक्ति माचिस से आग लगाते दिख रहा है। हटकेशर वार्ड निवासी रमेश देवांगन ने थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ शिकायत किया है। बताया गया कि घर के के पास रखे पल्सर क्रमांक सीजी 05 एससी 4455 को सुबह लगभग 4 बजे के आस पास असामाजिक तत्वों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। वही शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Published on:
19 Jun 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
