6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Electricity Bill: बिल बकाया होने पर आम उपभोक्ताओं के सीधे काट रहे कनेक्शन, छूट का भी नहीं मिल रहा लाभ

CG Electricity Bill: धमतरी जिले में बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं के दो महीने से ज्यादा बिल बकाया होने पर सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई करती है।

2 min read
Google source verification
Electricity

CG Electricity Bill: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं के दो महीने से ज्यादा बिल बकाया होने पर सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई करती है। वहीं सरकारी विभागों का बिजली विभाग की मेहरबानी चौकाने वाली है।

सिर्फ धमतरी संभाग के 14 सरकारी विभागों पर 15 करोड़ 26 लाख 31 हजार 420 रूपए बकाया है। विभाग इन बकायादारों को सिर्फ नोटिस जारी कर रही। अब तक पत्राचार से ज्यादा कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: CG Electricity Bill: स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, सरकारी कर्मी को भेजा 1.94 लाख रुपए का बिल, मची खलबली

CG Electricity Bill: जानिए किस विभाग पर कितना बकाया

CG Electricity Bill: आखिरी बार नवंबर महीने में इन बड़े बकायादारों को नोटिस जारी कर बिल पटाने कहा गया। इस नोटिस का भी इन पर कोई असर नहीं हुआ। बिजली सप्लाई अभी भी पहले जैसे इन्हें दी जा रही। सबसे ज्यादा बकाया ग्राम पंचायतों का है। इन पर 10 करोड़ 12 लाख 55 हजार 269 रूपए का बिजली बिल बकाया है।

शासकीय विभागों को नोटिस जारी कर बकाया बिजली बिल जमा कराने कहा गया है। घरेलू उपभोक्ताओं से भी बकाया बिल जमा कराने की अपील कर रहे हैं। लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के घरों का बिजली काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। एपी सोनी, ईई सीएसईबी

95 का पिछले महीने कटा कनेक्शन

धमतरी शहर में 28600 बिजली उपभोक्ता हैं। इनसे 2 करोड़ 10 लाख रूपए की वसूली करना है। 7757 उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है। 95 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है। इसकी कुल राशि करीब 17 लाख रूपए है। कार्रवाई के बाद 400 उपभोक्ताओं ने 42 लाख बकाया राशि जमा कराया है। बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई लगातार जारी है।

शासन की योजना अनुसार 400 यूनिट बिजली छूट का लाभ रेगूलर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को मिलता है। 7357 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने 2 या 2 माह से अधिक समय से बिजली बिल का भुगता नहीं किया है इसलिए इन्हें छूट का लाभ नहीं मिल रहा है। छूट का लाभ लेने के लिए पहले बकाया बिजली बिल का भुगतान करना होगा।