
Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh: भाजपा सरकार के चुनावी वादे को लेकर शहर में च्वाइस सेंटर संचालक खूब चांदी काट रहे हैं। प्रदेश में अभी मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण भी नहीं किया है और यहां भोली-भाली गरीब महिलाओं को छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के नाम पर ऑनलाइन आवेदन भरने 50-50 रुपए लिए जा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रदेश की महिलाओं को साधने के लिए सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना लागू कर इन्हें सालाना 12 हजार रुपए देने का वादा किया है। इसे प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी योजना भी बताया गया, लेकिन अभी मंत्री मंडल का गठन ही नहीं हुआ है। इधर धमतरी में मातृत्व वंदन योजना के नाम से फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है।
शहर में पीएचई दफ्तर के पहले एक च्वाइस सेंटर में ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए गरीब महिलाओं की लाइन लग रही है। सूत्रों के अनुसार यहां च्वाइस सेंटर संचालक द्वारा ऑनलाइन फार्मेट में महतारी वंदन योजना का फार्म भराया जा रहा है। इसमें महिला का नाम, पति का नाम, संपर्क नंबर, गांव/वार्ड का नाम तथा ब्लाक/तहसील और जिला का नाम का ऑप्शन ऑनलाइन साइट में भरा जा रहा है। इसके अलावा परिवार में विवाहित महिलाओं की संख्या की जानकारी मांगी गई है। इस मामले में शहर के मुकेश सेन ने एसपी, कलेक्टर से शिकायत की है।
सैकड़ों महिलाओं का भराया फार्म
च्वाइस सेंटर में आवेदन करने वाली महिला ललिता ध्रुव, रूपम साहू, रेखा बाई साहू, गंगा बाई साहू, योगिता साहू आदि कई ऐसी महिलाएं है, जिन्होंने आवेदन भरने के नाम पर 50-50 रुपए दिए हैं। बताया जा रहा है कि रूद्री रोड स्थित उक्त च्वाइस सेंटर में गोकुलपुर, रामपुर, महिमा सागर, महात्मा गांधी वार्ड की सैकड़ों महिलाओं ने आवेदन जमा कराया है।
मातृत्व वंदन योजना के नाम पर ऑनलाइन आवेदन भराने की अभी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो टीम भेजकर च्वाइस सेंटरों की जांच कराएंगे।
ऋषिकेश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर
Published on:
21 Dec 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
