
CG News: धमतरी जिला अस्पताल में डाक्टरों का इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सर्जन डॉ उत्कृर्ष नंदा के बाद अब डॉ यश साहू ने सिविल सर्जन को अपना इस्तीफा साैंप दिया है। अब जिला अस्पताल में डाक्टरों के 11 पद रिक्त हो गए हैं।
बता दें कि डॉ यश साहू जिला अस्पताल में चिकित्साधिकारी के रूप में पदस्थ थे। 18 मार्च को उन्होंने प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंपा है। डॉ साहू ने बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए उनका चयन हुआ है, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है।
CG News: जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में सर्जिकल विशेषज्ञ के 2 पद, स्त्री रोग विशेषज्ञ के 1, निश्चेतना विशेषज्ञ के 1, पैथालाजिस्ट के 1, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ का 2 पद रिक्त है।
जिला अस्पताल में एक अनुबंधित और पांच संविदा या एनएचएम द्वारा विशेषज्ञ कार्यरत हैं। कुछ ही महीनों में एमडी मेडिसीन डॉ संजय वानखेड़े भी रिटायर्ड होने वाले हैं। इसी तरह चिकित्साधिकारी के 16 स्वीकृत पद में से 3 पद रिक्त हैं।
Published on:
21 Mar 2025 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
