
अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे संविदा कर्मचारी, जमकर किया प्रदर्शन ,CM के नाम सौंपा ज्ञापन
CG Dhamtari News : नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायक संघ ने रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पिछले 17 सालों से वे अपनी समस्याओं को शासन-प्रशासन के पास रखते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उसका निराकरण नहीं किया। इससे उनमें रोष है।
CG Dhamtari News : बुधवार को ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष राधेश्याम कुर्रे, चोवाराम निर्मलकर, गोविंद सिन्हा ने कहा कि समय-समय पर शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखते आ रहे हैं, किन्तु अब तक पूरा नहीं यिा। (dhamtari news today) चुनावी जन घोषणा पत्र-2018 के बिन्दु क्रमांक 11 में भी उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर शासन की विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक को बहुत ही अल्प मानदेय दिया जा रहा है, (dhamtari news) जो कि जीवन यापन करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
CG Dhamtari News : वर्ष-2022 में अनिश्चितकालीन हड़ताल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के अनुसार केबिनेट मंत्री कवासी लखमा द्वारा हमारे हड़ताली मंच में आकर मांगों में सहमति देते हुए हड़ताल का स्थगित कराया गया था। (cg hindi news) इसके बाद संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दो सूत्रीय मांगों के निराकरण करने हेतु समिति का गठन किया गया है, जिस पर आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। (cg news today) जमकर प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों में हेमलाल निषाद, टीकमचंद, गणेश राम साहू, गोविंद सिन्हा, अशोक साहू, धीराज सोरी, लोचन पटेल, ऐकेन्द्र साहू, ममता साहू, शिव कुमार ध्रुवंशी, डोमार सिंह देवांगन, भोमराज साहू समेत बड़ी संख्या में रोजगार सहायक शामिल थे।
घोषणा के बाद भी पूरा नहीं हुआ
CG Dhamtari News : संघ के आत्माराम कोसरे, रविकला साहू, दिलीप सोनवानी ने कहा कि चूंकि मनरेगा में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन निर्धारित है और ग्राम रोजगार सहायक इसमें वंचित है, जो अत्यंत खेद का विषय है। (cg news in hindi) पिछले सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा 66 दिन के हड़ताल के दौरान स्वयं हमारी मांगों के अनुरूप 9540 रुपए घोषणा किया गया था, वह भी आज पर्यन्त तक प्राप्त नहीं हुआ है। (cg hindi news) इससे उनमें गहरा रोष है।
Published on:
12 Jul 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
