30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: महज 5 मिनट में दिनदहाड़े कार से 20 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

CG News: नकाबपोश बदमाशों ने महत 5 मिनट में ही घटना को दिनदहाड़े स्टेट हाइवे में अंजाम दिया गया। दोपहर में यह रोड सुनसान रहता है। हालांकि इस दौरान कुछ बड़ी गाड़ियां भी गुजरी।

2 min read
Google source verification
CG News: महज 5 मिनट में दिनदहाड़े कार से 20 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

CG News: राजनांदगांव के धान व्यापारी के मुंशी से धमतरी के पोटियाडीह मार्ग में 20 लाख की लूट हो गई। घटना को स्कार्पियों सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया और दुर्ग की ओर भाग निकले। घटना दोपहर 1.35 बजे की है। राजनांदगांव के धान व्यापारी सागर गांधी अपने मुंशी पुरूषोत्तम साहू को 20 लाख रूपए सौंपकर धमतरी पेमेंट कराने भेजा।

CG News: 5 मिनट में ही घटना को दिया गया अंजाम

सिलेरियों कार क्रमांक-सीजी-08-एयू-4942 में मुंशी पुरूषोत्तम, ड्रायवर राजेश साहू और एक अन्य साथी मोहित साहू सवार होकर धमतरी के लिए रवाना हुए। जैसे ही कार पोटियाडीह-आमदी स्थित कबीर आश्रम के पास पहुंची स्कार्पियों क्रमांक-सीजी-08-एन-1647 में सवार लुटेरे कार को टक्कर मार जेक रॉड से पीछे की कांच तोड़ कट्टा दिखाकर नोटों से भरा बैग लेकर भाग निकले। 5 मिनट में ही घटना को दिनदहाड़े स्टेट हाइवे में अंजाम दिया गया। दोपहर में यह रोड सुनसान रहता है। हालांकि इस दौरान कुछ बड़ी गाड़ियां भी गुजरी।

जांच के लिए तीन टीमें गठित

इधर सूचना मिलने पर एएसपी मणीशंकर चंद्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां जांच-पड़ताल के बाद जिलेभर के सरहदों में नाकाबंदी करा दी। साथ ही आसपास जिले की पुलिस को भी सूचना देकर ऐसे संदिग्ध वाहन पर नजर रखने के लिए कहा गया है। देर रात तक वाहन के बारे में कुछ भी जानकारी हाथ नहीं लगी। इस मामले को लेकर धमतरी पुलिस सहित रायपुर साइबर टीम की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG Road Accident: पांच महीनों में NH पर 19, स्टेट हाइवे में 48, अन्य दूसरी सड़कों पर 89 की गई जान

घटना को लेकर कुछ शंका व सवाल

CG News: लूट की घटना को लेकर कुछ शंका व सवाल भी उत्पन्न हो रहे हैं। पुलिस भी इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है। आमदी रोड सुनसान एरिया में अचानक आरोपियों का स्कार्पियो पहुंचना और लूट को अंजाम देना। इससे लग रहा कि आरोपी पहले से कार की रेकी कर रहे होंगे।

आरोपियों को यह भी मालूम था कि कार में सीसी कैमरा लगा है। कार को टक्कर मारने के बाद पीछे की कांच तोड़े, पीछे बैठे युवक मोहित साहू को कट्टा दिखाकर बाहर निकाले और बैग लेकर भागे। दोनों ही गाड़ियों का पॉसिंग नंबर 08 है। हालांकि पुलिस कह रही कि आरोपियों ने गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया है।

पुलिस वाले से मांगा कंट्रोलरूम का नंबर

व्यापारी के मुंशी पुरूषोत्तम साहू ने बताया कि स्कार्पियों अचानक कबीर आश्रम के पास पीछे से टक्कर मारी। आते ही गाड़ी की चाबी मांगी और धमकाने लगे। पीछे बैठे मोहित साहू को कट्टा दिखाकर गाड़ी से नीचे उतारे और कांटे में फेंक दिया। तुरंत बैग उठाए और भाग निकले।

गाड़ी में लगा कैमरा भी साथ ले गए। घटना के तुरंत बाद मालिक सागर गांधी को सूचना दिए। कुछ ही देर में एक पुलिस गुजर रही थी, जिससे धमतरी कंट्रोल रूम का नंबर मांगें और स्थानीय पुलिस को सूचना दिए। 1.35 बजे से 1.40 बजे के बीच यह घटना हुई।

मणीशंकर चंद्राकर, एएसपी धमतरी: पोटियाडीह रोड में लूट की घटना हुई है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को मालूम था कि कार में बड़ी राशि है। धमतरी पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। रायपुर से साइबर एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है।

Story Loader