
रात में वाहनों की बढ़ी स्पीड (Photo source- Patrika)
CG News: बुधवार की रात सदर बाजार में एक तेज रफ्तार कार ने तबाही मचा दी। अनियंत्रित कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुकान के सामने रखे दो वाहन और सांड को अपनी चपेट में ले लिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
बता दें कि बुधवार की रात 11.47 बजे गणेश चौक की ओर से एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने सदर बाजार स्थित प्रवीण संकलेचा ज्वेलर्स के घर के सामने रखे दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क में बैठे सांड को भी ठोकर मारते हुए कार आगे बढ़ गई। घटना को अंजाम देने के बाद कार ड्रायवर वापस तेज रफ्तार के साथ उसी दिशा से फरार हो गया।
प्रवीण संकलेचा ने बताया कि इस घटना में घर के सामने रखी स्कूटी और बुलेट क्षतिग्रस्त हुआ है। घर के नल के पास का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। गंभीर रूप से घायल सांड का इलाज कराया गया। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है।
CG News: बता दें कि 10 दिन पहले विंध्यवासिनी मंदिर के पास भी एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को ठोकर मार दिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया था। इस मामले में भी कोतवाली पुलिस ने कार को जब्त किया है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर कार को जब्त किया गया है। कार्रवाई जारी है।
Published on:
27 Jun 2025 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
