18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

CG Accident: परिजनों को सूचना दी गई, मौके पर चीख-पुकार मच गई। खबर मिलते ही परिवार के सदस्य बदहवास हालत में घटनास्थल पहुंचे और शव को देखकर बिलख-बिलख कर रोने लगे।

2 min read
Google source verification
तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला (Photo source- Patrika)

तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला (Photo source- Patrika)

CG Accident: शहर अंदर तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचल दिया। इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों व आक्रोशित लोगों ने बजरंग चौक ओवरब्रिज के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। समझाइश देने थाना प्रभारी, एसडीओपी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। मुआवजा देने के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। तब तक तीन घंटे दोनों ओर वाहनों के पहिए थमे रहे।

CG Accident: शव को देखकर बिलख-बिलख कर रोए परिजन

पुलिस के अनुसार अकलतरा निवासी मुन्ना लाल खरे मोची का काम करता था। ओवरब्रिज के पास काम करके अपना जीवन यापन करता था। हर रोज की तरह वह काम पर जा रहा था। इसी दौरान ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मुन्ना को कुचल दिया। इससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

परिजनों को सूचना दी गई, मौके पर चीख-पुकार मच गई। खबर मिलते ही परिवार के सदस्य बदहवास हालत में घटनास्थल पहुंचे और शव को देखकर बिलख-बिलख कर रोने लगे। घटना के विरोध में परिजनों, स्थानीय निवासियों और बड़ी संख्या में नगरवासियों ने शव को शास्त्री चौक पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान नगर के मुय मार्ग पर तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें: CG News: तेज रफ्तार का कहर! ओवरटेक में लापरवाही से ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत

परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तथा नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर कड़ा अंकुश लगाने की मांग की। सूचना मिलते ही एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अकलतरा थाना प्रभारी और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी और उचित मुआवजे तथा भविष्य में नो-एंट्री नियम सख्ती से लागू करने का आश्वासन दिया।

ट्रक मालिक ने परिजनों को एक लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति जताई। वहीं प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल प्रदान की गई। इसके बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया। पुलिस प्रशासन ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नो एंट्री की उड़ रही धज्जियां

CG Accident: हादसे ने नगर में नो-एंट्री नियम की धज्जियां उड़ाने वाली पुलिस-यातायात व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सत निगरानी और ठोस कार्रवाई की जाए ताकि फिर किसी परिवार को इस तरह असमय अपनों को न खोना पड़े।