
CG News: जिला स्वास्थ्य विभाग में 66 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके लिए सुबह की बजाए रात में परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच धमतरी के आस-पास के जिलों से परीक्षा देने अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। जिसके कारण अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भर्ती प्रक्रिया 4 जनवरी तक चलेगी। (Chhattisgarh News) मिली जानकारी के अनुसार धमतरी में 66 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरू की है। इनमें मेडिकल ऑफिसर के 2, साइकोलॉजिस्ट के 4, फिजियोथैरेपिस्ट का 1, स्टाफ नर्स के 20, फार्मासिस्ट के 1, रेडियोलॉजिस्ट के 2 पदों पर संविदा भर्ती ली जा रही है।
आवेदन जांच, वाक इन इंटरव्यू के बाद लिखित परीक्षा ली जा रही है। इन सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने में दिन बीत जा रहा है। जिसके कारण परीक्षा देने का समय रात में आठ बजे तय किया जा रहा है।
CG News: जिले में परीक्षा देने अन्य जिलों से युवक एवं युवतियां पहुंच रहे हैं। सुबह धमतरी पहुंचकर आवेदन जांच, वॉक इन इंटरव्यू के बाद लिखित परीक्षा के लिए उन्हें 8 बजे तक इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। (Chhattisgarh News) कई महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी हैं। ऐसे में रात में पड़ रही ठंड से वे दो-चार हो रहे हैं।
सीएमएचओ, यूएल कौशिक: पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया करा रहे हैं। रही बात रात में परीक्षा की तो अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है इसलिए दस्तावेज जांच, दावा-आपत्ति निराकरण में समय लग रहा है।
Published on:
14 Dec 2024 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
