24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी

CG News: तैरने सिखाने ले ​गए पिता को ही बेटे ने डूबने ने बचाया, देखें दिल छू लेने वाला Video

CG News: धमतरी जिले से एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता अपने बेटे और भतीजे को तैरने सिखाने नदी ले गया, लेकिन अचानक पिता ही नदी में डूबने लगा। ऐसे में बच्चों ने खुद पिता की जान बचाई।

Google source verification

CG News: धमतरी स्थित रुद्री बैराज में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे आमापारा रोड धमतरी निवासी संतोष देवांगन अपने 10 वर्षीय पुत्र आशु देवांगन और भतीजा 11 वर्षीय निशु देवांगन को तैराकी सिखाने ले गया था। दोनों बच्चे बैराज के एक किनारे में बैठकर नहा रहे थे। इसी दौरान आशु देवांगन का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चला गया। पिता अपने पुत्र को बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गया। जैसे तैसे पुत्र को गहरे पानी निकाला, लेकिन पिता स्वयं रुद्री बैराज के गहरे पानी के बीच फंस गया।

यह भी पढ़ें: PM Modi Visit CG: धमतरी में दहाड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी… निशाने में होंगे पूर्व CM बघेल, इस दिन करेंगे जनसभा

CG News: गहराई ज्यादा होने से उसका बीपी हाई हो गया और डूबने लगा। तब पिता को डूबते पुत्र आशु देवांगन और भतीजा निशु देवांगन अपनी जान की परवाह किए बगैर गहरे पानी में उतर गए और किसी तरह खींचते हुए पिता को बाहर निकाला। यही नहीं बेहोश पिता को आशु देवांगन ने सीपीआर दिया। इसके बाद लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस में कॉल कर पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत सामान्य है।