CG News: धमतरी जिले के गंगरेल बांध के पास एक दंतैल हाथी अचानक शहर की ओर बढ़ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को नियंत्रित कर शहर में प्रवेश से रोक दिया। हाथी को सुरक्षित वापस जंगल में छोड़ने के लिए वन विभाग ने विशेष प्रयास किए। इस घटना से स्थानीय लोग थोड़े डर में रहे, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथी के आसपास न जाने की सलाह दी है।