
CG Road Accident: धमतरी में मंगलवार देर रात दो सड़क हादसे हुए। जगतरा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार दो युवक जा घुसे। दूसरी घटना बाइक सवार ने साइकल सवार को ठोकर मार दी। दोनों घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार कुम्हार पारा निवासी नरेन्द्र कुंभकार और विंध्यवासिनी वार्ड निवासी दिग्विजय सिंह सीसी टीवी फिटिंग का काम करते हैं। मंगलवार को दोनों काम के सिलसिले में चारामा गए थे। लौटते वक्त देर रात जगतरा के पास खड़ी ट्रक में बाइक घुस गई। घटना में नरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिग्विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। धमतरी के बाद दिग्विजय को रायपुर रेफर कर दिया गया। पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि एक्सीडेंट की वजह से जगतरा के पास एक ट्रक खड़ी थी। ट्रक को किनारे लगवाएं थे इसी ट्रक में धमतरी के युवकों की बाइक जा घुसी। इसमें एक युवक की मौत हुई है।
CG Road Accident: एक अन्य घटना में आमदी के इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-4 निवासी छन्नूराम ढीमर (50) पोटियाडीह स्थित सरस्वती राइस मिल में काम करता है। मंगलवार रात घर लौट रहा था। इसी दौरान आमदी से धमतरी की ओर जा रही बाइक ने ठोकर मार दी। मिल मालिक ने प्राथमिक उपचार कराकर घर तक छोड़ा। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। रक्तदान एंबुलेंस के शिवा प्रधान ने पोर्स्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल लाया।
Published on:
04 Jul 2024 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
