
लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान करने लोगों में दिखा उत्साह, वोट देने लगी लंबी कतारें
धमतरी जिले की धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा सीटों के लिए आज 5.92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यहां कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे है।
लोकतंत्र के इस महोत्सव में मतदान डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लग गई है। जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र धमतरी कुरूद और सिहावा में मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर अपार उत्साह देखने को मिल रहा है । उल्लेखनीय है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है ।
धमतरी और कुरूद में जहां त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति है। वहीं सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले की दो सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांगे्रस का कब्जा है। जिले के सबसे हाई प्रोफाइल सीट कुरूद में मंत्री अजय चंद्राकर कांग्रेस के लक्ष्मीकांता साहू और निर्दलीय नीलम चंद्राकर के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है। इसी तरह धमतरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमुख सिंह होरा भाजपा की रंजना साहू और निर्दलीय आनंद पवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
जिले में एकमात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सिहावा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की डॉ लक्ष्मी और भाजपा की पिंकी शिवराज के बीच सीधा मुकाबला है । इसे लेकर तीनों ही क्षेत्र में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है।
Published on:
20 Nov 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
