
Chhattisgarh Incident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने त्यौहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। जिले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत बेलरगांव में तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह हुई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक बेलरगांव निवासी काजल यादव (15), यामिनी यादव (17), सेविका कोर्राम (12) गांव के भुखर्रा तालाब में नहाने गई थी। नहाते-नहाते सेविका गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इसे बचाने काजल और यामिनी भी गईं। लेकिन गहराई ज्यादा होने से तीनों की डूबने (Chhattisgarh Incident News) से मौत हो गई। घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे युवक ने ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बालिकाओं को तालाब से निकाला और नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।
काजल और यामिनी दोनों सगी बहनें है। धनतेरस के दिन हुए इस घटना से पूरे गांव में शोक है। सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि काजल और यामिनी बहन हैं और सेविका पड़ोसी है। तीनों नहाने गए थे इसी दौरान यह घटना हुई।
Published on:
30 Oct 2024 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
