धमतरी में दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी।
रायपुर. छत्तीगसगढ़ की राजधानी रायपुर से कोंडागांव जा रहे छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर अचानक धमतरी में उतरा। इमरजेंसी लैंडिंग से अफसरों में हड़कंप मच गया कि आखिर यह किसका हेलीकॉप्टर है। बताया जाता है कि तेज हवाओं और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा।
इमरजेंसी लैंडिंग की खबर से हड़कंप
कुछ देर तक तो अफसर समझ ही नहीं पाए कि कौन आया, लेकिन हेलीकॉप्टर से स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निकलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिले के आला अफसर धमतरी के रूद्री हैलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद मंत्री केदार कश्यप को कार से कोंडागांव के लिए रवाना किया गया। वहीं हेलीकॉप्टर को वापस रायपुर भेज दिया गया।
अचानक बदला मौसम का मिजाज
बताया जाता है कि किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से हेलीकॉप्टर से कोंडागांव जा रहे थे। जब उनका हेलीकॉप्टर कोंडागांव पहुंच गया था तभी अचानक मौसम खराब हो गया। तेज हवाओं के साथ ही मौसम की बदले मिजाज की वजह से हेलीकॉप्टर को लैंड कराना संभव नहीं दिख रहा था।
हेलीकॉप्टर छोड़ कार से रवाना हुए मंत्री
इसपर हेलीकॉप्टर के पायलट ने कोंडागांव में लैंडिंग कराने के बजाए धमतरी की ओर रूख किया। यहां पायलट ने धमतरी के रूद्री हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारा। जानकारी के अनुसार मंत्री केदार कश्यप करीब 20 मिनट तक पुलिस लाइन में रूके। इसके बाद सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच मंत्री केदार कश्यप कोंडागांव रवाना हुए।