
सोलह श्रृंगार के साथ विराजमान थी देवी चंडिका, आधी रात हुआ कुछ ऐसा कि सुबह देखने मिला माता का ऐसा रूप
कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक मंदिर से अज्ञात चोरों ने प्रतिमाओं में लगे सोने-चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गए। यह घटना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम नांदनमारा में नेशनल हाइवे के किनारे एक मंदिर में सोमवार की रात जेवरात को चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
नंदनमारा निवासी मनबहल सिंह पुजारी पिता मनराखन सिंह पुजारी ने रिपोर्ट लिखाई कि गांव में रंगमंच के पास उसका घर व मंदिर है। मां चडिका व हनुमान मंदिर में रोज की तरह मंगलवार की सुबह पूजा करने के लिए गए तो मंदिर का दरवाजा खुला था। ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने मां चंडिका की पहनी सोने की नथली दस तोला व हनुमान के मूर्ति के उपर लगे चांदी का छत्तर गायब था।
चोरी गए जेवरात की कीमत दो लाख 36 हजार 500 रुपए आंकी गई है। प्रार्थी की सूचना पर एसडीओपी, कोतवाली प्रभारी डीके श्रीवास, क्राइमब्रांच प्रभारी विक्रांत सोन व उनकी टीम इसके अलावा एफएसएल, साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच कर अन्य टीम ने बारिकी से जांच किया है। इधर मंदिर में चोरी को लेकर ग्रामीणों ने तरह-तरह के चर्चा कर रहे थे।
मंदिर में पहली बार हुई चोरी से घर के लोग व मंदिर के पुजारी दहशत में है। इधर कुछ माह पहले नए बस स्टैण्ड के पीछे हुई चोरी की घटना का अज्ञात चोर अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं सप्ताह भर पहले भानुप्रतापपुर बाजार में हुई उठाई गिरी के बदमाश को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की सुस्ती से इन दिनों चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है।
घटना के बाद डाग स्काड की टीम को बुलाया गया था, जो मंदिर से होकर नदी जाने वाली मार्ग से पुल पार किया, इसके बाद नए बन रहे बाइपास से होकर माकड़ी चौक के पहले लाख उत्पादन केन्द्र नेशनल हाइवे रोड तक डाग पहुंचा। इसके बाद आगे वह नहीं बढ़ पाया। विदित हो कि कुछ माह से थाना क्षेत्र लगातार चोरी हो रही है। क्राइम ब्रांच की टीम व कोतवाली पुलिस हर पहलु पर बारिकी से विवेचना में जुटे हैं।
मकान में रहने वाले लोगों से कथन लिया गया है। बताया गया कि मंदिर के अंदर एक प्रतिमा का मुकूट गायब है, वहीं एक प्रतिमा का आधा जेवर गायब हुआ, आधा रखा हुआ है। जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की टीम भी इसे देख कर कई तर्क लगाने में जुटी हुई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
Updated on:
27 Jun 2018 11:47 am
Published on:
27 Jun 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
