
RTE के तहत 903 बच्चों का हुआ नामांकन, 124 ने अभी(photo-patrika)
RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आरटीई के तहत गरीब बच्चों के निशुल्क प्रवेश की दूसरी सूची 31 जुलाई को जारी कर दी गई है। इसमें 142 बच्चों का चयन हुआ है। खास बात यह है कि इस बार सर्वाधिक 1360 आवेदन रद्द हुए हैं। इससे अनेक पालकों में निराशा है। आरटीई के तहत 1092 सीट के लिए दूसरे चरण में 400 आवेदन मिल हैं।
इस तरह पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 3808 आवेदन प्राप्त हुए है। स्क्रूटनी में 79 आवेदन अपूर्ण, 40 आवेदन मिलता-जुलता, 1360 आवेदन रद्द हुए हैं। वहीं 903 बच्चों का चयन किया गया है। 1149 छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के बाद भी मायूसी हाथ लगी है। कुल चयनित बच्चों में से 124 बच्चे ऐसे हैं, जो स्कूल ही नहीं आए।
धमतरी जिले में 225 निजी स्कूल संचालित हैं, लेकिन आरटीओई योजना के तहत इनमें से केवल 197 स्कूलों ने नामांकन लिया है। पंजीकृत अभिलेखों में कुल पोर्टफोलियो में से 25 प्रतिशत सीट आरटीई योजना के तहत आरक्षित करने का नियम है। पंजीकृत स्कूलों की संया घटने के साथ ही सीटों की संया भी घटी है।
यही कारण आरटीई में सीटों की संया हर साल घट रही है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 में 1617 सीट, 2021-22 में 1 603 सीट, 2022-23 में 166 सीट, 2023-24 में 1126 सीट, 2024-22 में 1133 और 2022-26 में 1092 सीटें आरटीई के तहत आरक्षित हैं। इस तरह बीते पांच सालों में 525 सीटेें घटी है। इसका सीधा नुकसान पालकोें को उठाना पड़ रहा है।
आरटीई में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पालकों को आवेदन रद्द होने या अन्य प्रकार की आपत्ति होने पर उन्हें दावा-आपत्ति करने का मौका दिया जा रहा है। इस बार शासन की ओर से 1 अगस्त से 30 अगस्त तक पालकों से दावा-आपत्ति मंगाया गया है। दावा-आपत्ति का निराकरण होने पर यदि छात्र या छात्रा योजना के तहत पात्र पाए गए तो उन्हें निजी स्कूलों में जगह मिल सकती है।
Published on:
05 Aug 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
