
Dhamtari Crime News: दिवाली में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान सुभाष नगर वार्ड में जितेन्द्र के सुपुत्र युवराज की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या की थी। अब उसी के पिता को फिर कुछ लोगों ने शुक्रवार की रात 9.30 बजे घर के बाहर धमकी देकर बुलेट से भाग गए। जितेन्द्र नाग ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन दिया है।
खहनबाड़ी सुभाष नगर निवासी जितेन्द्र कुमार नाग ने अपने वार्ड के कुछ लोगों के साथ शनिवार को सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की। जितेन्द्र ने बताया कि दीपावली के दिन गौरी-गौरा विसर्जन के दौरान उनके पुत्र युवराज की कुछ युवकों ने हत्या कर दी थी। अब मुझे व मेरे परिवार को धमकी दी जा रही है। शुक्रवार की रात 9.30 बजे मेरे दो भतीजे घर के बाहर खड़े थे। तीभी दो युवक बुलेट से आए और गाली-गलौज करते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
इधर जितेन्द्र कुमार नाग का कहना है कि मेरे परिवार के सदस्य, भाई, भतीजा, भैय्या-भाभी या किसी भी सदस्य पर कोई हमला या घटना होती है, तो इसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपने परिवार के लोगों को सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की है।
खहनबाड़ी सुभाष नगर वार्ड निवासी जितेन्द्र कुमार ने कुछ युवकों द्वारा धमकी देने तथा परिवार के सदस्याें को सुरक्षा महैय्या कराने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। राजेश मरइर्, थाना प्रभारी कोतवाली
Published on:
01 Dec 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
