टैफिक इंचार्ज सत्यकला रामटेके ने बताया फिटनेस टेस्ट शिविर में डीपीएस, मॉडल स्कूल, सर्वोदय स्कूल, मेनोनाइट हायर सेकेंडरी स्कूल समेत शहर के विभिन्न स्कूलों के बसों की जांच की गई। इसमें से 9 बसों की हेड लाइट, फस्र्ट-एड-बाक्स, सीज सिलेंडर, पाकेट समेत अन्य उपकरणों में खामियां पाई गई। इन बसों को सिटी कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन चेतावनी देते हुए बसों में सुविधाएं बहाल करने की शर्त पर छोड़ दिया गया।