1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनचलों का आतंक… एनएच में यात्री बस को रोकने का प्रयास, 10 दिन पहले फोड़ी थी कांच

Dhamtari News: नेशनल हाइवे में इस तरह की अपराधिक गतिविधि बढ़ने से लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। दुर्भाग्य है कि धमतरी पुलिस घटना के 48 घंटे के बाद भी मनचलों की खबर नहीं लगा पाई।

2 min read
Google source verification
एनएच में अपराधिक तत्वों का डेरा (Photo source- Patrika)

एनएच में अपराधिक तत्वों का डेरा (Photo source- Patrika)

Dhamtari News: चाकूबाजी, चोरी के बाद अब कुछ अपराधिक तत्व के लोग नेशनल हाइवे में तांडव मचा रहे हैं। मरौद टोल प्लाजा से संबलपुर तक जगह-जगह अपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। दो दिन पूर्व नेशनल हाइवे संबलपुर के पास बाइक सवार दो मनचले यात्री बस को रोकने के लिए कह रहे। ड्रायवर से गाली-गलौज करते हुए गाड़ी किनारे लगाने कह रहे। 3 से 5 किमी तक बस के आगे-पीछे होते रहे।

Dhamtari News: 48 घंटे के बाद भी मनचलों की खबर नहीं

बस ड्रायवर मनचलों को डराने के लिए सामने से हटो नहीं तो गाड़ी चढ़ा दूंगा कह भी रहे। इसके बावजूद मनचले युवक फिर बस के सामने आ गए और दबंगई दिखा रहे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। 10 दिन पूर्व एक यात्री बस की कांच बियर बॉटल फेंककर तोड़ दी गई थी।

नेशनल हाइवे में इस तरह की अपराधिक गतिविधि बढ़ने से लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। दुर्भाग्य है कि धमतरी पुलिस घटना के 48 घंटे के बाद भी मनचलों की खबर नहीं लगा पाई। पुलिस ड्रायवर के बयान का इंतजार कर रही है। बस एजेंट ने घटनाक्रम की जानकारी सहित लिखित शिकायत अर्जुनी थाने में की है।

चंद्रकांत साहू, थाना प्रभारी अर्जुनी: महेन्द्र ट्रेव्हल्स के एजेंटों द्वारा अर्जुनी थाने में कुछ युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। ड्रायवर को बयान के लिए बुलाया गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Huge accident: एनएच पर ट्रक-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर का हाथ कटकर अलग, हुई मौत, हॉस्पिटल के गेट पर 11 घंटे तक पड़ा रहा शव

सूखे नशे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं

Dhamtari News: धमतरी पुलिस सूखे नशे के कारोबार को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर के ही वार्डों में जगह-जगह गांजा, नशे की गोली आदि की बिक्री हो रही है। शहर के व्यापारी संघ सहित अन्य जागरूक लोगों ने पूर्व में ही सूखे नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। शहर के कई वार्डों सहित खेल मैदानों में अभी भी अड्डेबाजी हो रही है। लोगों का मानना है कि सूखे नशे के बढ़ते कारोबार के कारण ही अपराध के मामले बढ़ रहे।

13 मई को रायपुर रोड स्थित आभूषण ज्वेलर्स में फायरिंग हुई थी। दो नकाबपोश युवकों ने घटना को अंजाम दिया था। डेढ़ महीने बाद भी पुलिस को कोई बड़ा क्लू नहीं मिला। इसके लिए अलग-अलग 5 टीम भी गठित की गई थी।

धमतरी-कुरुद के मंदिरों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही। 7 मंदिरों के ताले टूट चुके। धार्मिक स्थलों में हो रहे अपराध को लेकर लोगों में भी तीखी प्रतिक्रिया है। अवैध रेत भंडारण में हुई चाकूबाजी घटना का एक आरोपी अंकुर अग्रवाल अर्जुनी थाने से फरार हो गया था। आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।