29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी में सिंचाई पानी के लिए झगड़ा : गंगरेल डेम से नहीं, सोंढूर, सिकासार जलाशय और लघु सिंचाई जलाशयों से मिलेगा दलहन तिलहन फसल को पानी

Dhamtari news : पैरी बायीं तट नहर प्रणाली सिकासार जलाशय से मगरलोड ब्लॉक के दो हजार हेक्टेयर क्षेत्र में और लघु सिंचाई जलाशयों से 300 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी के दलहन, तिलहन फसल के लिए पानी छोड़ा जाएगा।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Shiv Singh

Dec 08, 2022

धमतरी  में  सिंचाई पानी के लिए झगड़ा  : गंगरेल डेम से नहीं, सोंढूर, सिकासार जलाशय और लघु सिंचाई जलाशयों से मिलेगा दलहन तिलहन फसल को पानी

File Photo

धमतरी. Dhamtari news : किसानों को गंगरेल डेम से रबी फसल के लिए पानी न दिए जाने के निर्णय से अन्नदाता बहुत नाराज हैं। वे जल उपयोगिता समिति के निर्णय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और अभी भी गंगरेल डेम ( Another name of the Gangrel Dam is Ravishankar Dam ) से ही सिंचाई के लिए पानी मंाग रहे हैं। अब प्रशासन ने अन्नदाताओं की नाराजगी दूर करने के लिए कहा कि पानी दिया जाएगा लेकिन लघु जलाशयों से।

इस बार रबी के दलहन, तिलहन फसल के लिए सोंढूर जलाशय सहित पैरी बांयी तट नहर प्रणाली सिकासार जलाशय और लघु सिंचाई जलाशयों से पानी दिया जाएगा। पिछले दिनों आयोजित जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में जहां रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल ( Another name of the Gangrel Dam is Ravishankar Dam ) से रबी में पानी नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया, वहीं यह भी फैसला लिया गया कि रबी के दलहन, तिलहन फसल के लिए सोंढूर जलाशय, पैरी बांयी तट नहर प्रणाली सिकासार जलाशय और लघु सिंचाई जलाशयों से किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाए।

यह भी पढ़ें : धमतरी में पानी की लड़ाई : रबी फसल को पानी न देने के फैसले से किसान आगबबूला, अब करेंगे ऐसा आंदोलन


गौरतलब है कि इस बार रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल ( Another name of the Gangrel Dam is Ravishankar Dam ) में केंद्रीय जल आयोग/बांध सुरक्षा विशेषज्ञ, नई दिल्ली के निर्देशानुसार बांध के गैलरी में सीपेज नियंत्रण कार्य और बांध के नीचे बकेट फ्लोर, टीथ ग्लासिस में एपॉक्सी ट्रीटमेंट कार्य, स्पील चैनल की खुदाई आदि से जुड़े काम कराए जाने हैं। गंगरेल जलाशय ( Another name of the Gangrel Dam is Ravishankar Dam ) की सुरक्षा को ध्यान में रख ज़िला जल उपयोगिता समिति ने यह फैसला किया कि इस रबी में जलाशय से सिंचाई के लिए पानी नहीं दिया जाए। लेकिन सोंढूर, पैरी बांयी तट नहर प्रणाली सिकासार जलाशय और लघु सिंचाई जलाशयों से रबी के दलहन तिलहन के लिए पानी दिए जाने का निर्णय लिया गया।

यह बताना लाज़मी है कि सोंढूर जलाशय में कुल उपलब्ध उपयोगी जल भण्डारण क्षमता 6.34 टीएमसी के विरूद्ध उपयोगी जल 5.12 टीएमसी उपलब्ध है। इसमें निस्तारी और जलाशय में स्थानीय उपयोग एवं वाष्पण क्षरण के लिए दो टीएमसी जल आरक्षित रखने के बाद रबी में दलहन, तिलहन हेतु शेष 3.12 टीएमसी जल उपलब्ध है, जिससे सोंढूर प्रदायक नहर के सैंच्य क्षेत्र (नगरी, सिहावा) पांच हजार हेक्टेयर के लिए जल प्रदाय किया जा सकता है।

Story Loader