उड़ीसा के रास्ते जंगल से भटक कर केरेगांव तक पहुंच चुके दंतैल हाथियों का आतंक अब शुरू हो गया है। कक्ष क्रमांक1118 में तीन हाथियों ने जंगल व खेतों में खूब आतंक मचाया।
जिले के जंगल में पहली बार दंतैल हाथियों को देखा गया है। कुकरेल रेंज के कक्ष क्रमांक 118 में अब ये आतंक मचाने लगे हैं। ग्रामीणों के अनुसार खेतों में फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुकरेल के किसान नेता टेलेश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार को 3 हाथियों का यह झुंड ग्राम झुरातराई में देखा गया। केरेगांव रेंज से आगे बढ़ते हुए अब यह कुकरेल से 15 किमी नजदीक तक पहुंच गया है।
हाथियों के दल ने ग्राम कोर्रा में आतंक मचाते हुए किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया। उधर, हाथियों के आतंक की खबर पाकर वन अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। हालांकि अभी तक उनकी ओर से इन्हें खदेडऩे के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है।