19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eye Flu : फिर से तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले ,80 फीसदी छात्रों को संक्रमण, पहले ज्यादा सावधानी जरूरी

eye flu cases in chhattisgarh : जिले में बड़ी तेजी से आई फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है। अमूमन हर घर-परिवार में किसी न किसी सदस्य को आई फ्लू की शिकायत है।

less than 1 minute read
Google source verification
Eye Flu : फिर से तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले ,80 फीसदी छात्रों को संक्रमण, पहले ज्यादा सावधानी जरूरी  ज्यादा सावधानी जरूरी

Eye Flu : फिर से तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले ,80 फीसदी छात्रों को संक्रमण, पहले ज्यादा सावधानी जरूरी ज्यादा सावधानी जरूरी,Eye Flu : फिर से तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले ,80 फीसदी छात्रों को संक्रमण, पहले ज्यादा सावधानी जरूरी ज्यादा सावधानी जरूरी,Eye Flu : फिर से तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले ,80 फीसदी छात्रों को संक्रमण, पहले ज्यादा सावधानी जरूरी ज्यादा सावधानी जरूरी

धमतरी. जिले में बड़ी तेजी से आई फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है। अमूमन हर घर-परिवार में किसी न किसी सदस्य को आई फ्लू की शिकायत है। अब नगरी ब्लाक के करैहा के आश्रम स्कूल में पढऩे वाले 80 फीसदी छात्र इसकी चपेट में आ गए। इससे आजाक विभाग में हड़कंप मच गया है।


उल्लेखनीय है कि नगरी ब्लाक में स्थित शासकीय आदिवासी बालक आश्रम करैहा में रहकर पढऩे वाले अधिकांश छात्र इन दिनों आई फ्लू की चपेट में है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बालक आश्रम में 56 छात्र अध्ययनरत हैं, जिनमें से 39 छात्र आई फ्लू से संक्रमित हो गए है।

यह भी पढें : डेंगू के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, इधर फॉगिंग मशीनें भी हुईं ख़राब, अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगाई रिपोर्ट

गुरूवार को जब यह खबर आदिम जाति कल्याण विभाग तक पहुंची, तो हड़कंप मच गया। सहायक आयुक्त रेशमा खान ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर चिकित्सा टीम भेजने का आग्रह किया। इसके बाद बालक आश्रम में शिविर लगाकर बच्चों का जांच-उपचार कर इलाज किया गया।

यह भी पढें : CG रच रहा नए कीर्तिमान, मोर रायपुर app को मिला ई-गवर्नेंस सम्मान,नालंदा लाइब्रेरी को बेस्ट इनोवेशन का खिताब

डाक्टरों ने सभी बच्चों को आई ड्राप देकर विशेष रूप से सावधानियां बरतने के लिए कहा। साथ ही आश्रम अधीक्षक को बच्चों पर बराबर नजर रखने के लिए कहा गया है।


आंखों में है लालिमा


शिविर में सीएचओ पूर्वा देवांगन अपने स्टाफ ने सेवाएं दी। डाक्टर ने बताया कि बच्चों के आंखों में लालिमा नजर आ रही है। कई बच्चों के आंखें में सूजन भी दिखाई दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को आई ड्रॉप दिया गया है। बहरहाल, बच्चों को पूरी सतर्कता के साथ समय-समय पर आई ड्राप डालने के लिए कहा गया है।