
नफरत के बाजार में मोहब्बत की जीत
Chhattisgarh News: धमतरी। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। इससे यहां धमतरी जिले में कांग्रेसियों ने फटाखे फोड़कर जमकर खुशियां मनाई। उनका कहना है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की जीत हुई है। देश की जनता नफरत फैलाने वालों को पहचान चुकी है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई सजा के फैसले पर रोक लगा दी है। कोर्ट के इस आदेश के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी (Dhamtari News) बहाल हो गई है। बताया गया है कि अब वे संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेसियों ने राजीव भवन में धमतरी में आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। देश की जनता आज उन लोगों को पहचान चुकी हैं, जो समाज में नफरत फैलाकर आपसी एकता को खंडित करने का प्रयास करते हैं।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की नहीं है। ये न्याय की जीत है और पूरे देश की जनता की जीत है। मोहन लालवानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे है। उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेसी (CG Hindi News) सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। यह फैसला देश, लोकतंत्र और संविधान के हित में है।
बांटी मिठाईयां
राजीव भवन में जमकर आतिशबाजी करने के बाद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाईयां बांटी। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिय़ा, शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, सूर्यप्रभा चेटियार, राजेश ठाकुर, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, योगेश शर्मा, रामखिलावन साहू, अंबर चन्द्राकर, आशुतोष खरे, संजू साहू, मानिक साहू, सूरज पासवान, पवन यादव, कुणाल यादव, वसीम खिलची, श्रवण साहू, पुरूषोत्तम साहू आदि मौजूद रहे।
Published on:
05 Aug 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
