
Holi 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शांतिपूर्ण ढंग से होली त्यौहार मनाने को लेकर बुधवार को पुलिस जनसंवाद कक्ष में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने मुखौटा पहनने, दो पहिया में तीन सवारी चलने, नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। इधर होली पर्व को देखते हुए मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया है।
हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा। 13 मार्च गुरूवार को होलिका दहन होगा। इसे लेकर शांतिपूर्ण होली मनाने जनसंवाद कक्ष में एसडीएम पवन प्रेमी, डीएसपी भावेश साव, तहसीलदार सूरज बंछोर थाना प्रभारी राजेश मरई ने शांति समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि अपने-अपने समाज व संगठन के लोगों को होली शांतिपूर्ण मनाने समझाईश दे।
खासकर युवाओं को अपने आप को संयमित करके चलना होगा। नशे का सेवन बिल्कुल भी न करें, वरना कार्रवाई होगी। बैठक में पार्षद संतोष सोनकर, मदन नेवारे, चंद्रकला पटेल, रिजनाल्ड पीटर, डॉ डायमंड फिलिप्स, अशीष रात्रे, सरोज देवांगन, अवनेन्द्र साहू, दीपक सिंह ठाकुर, कैलाश कुकरेजा, राजा रोहरा, अशोक पवार, दीपक लोंढे, विनोद डिंडोलकर, हाजी सय्यैद नवाब अली, अफजल अली रिजवी, जसपाल छाबड़ा, दिलीप पटेल, शिवा प्रधान, कोमल संभाकर आदि मौजूद थे।
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सचिव नेे बताया कि होली हो देखते हुए 14 मार्च शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया गया। हनफिया मस्जिद चमेली चौक में दोपहर 2 बजे नमाज शुरू होगी। जामा मस्जिद सदर बाजार, मस्जिद गरीब नमाज रिसाईपारा और मदीना मस्जिद नवागांव वार्ड में जुमा की नमाज दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी। प्रत्येक मस्जिद में नमाज में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है।
दो पहिया वाहन में तीन सवारी और नशे में वाहन चालने पर कार्रवाई की जाएगी। टीआई ने कहा कि कार्रवाई होने पर एप्रोच न लगाए। टिक रापारा, रामबाग, नंदी चौक, धोबी चौक सभी मस्जिद के पास सहित 10 जगह पुलिस के फिक्स पैकेट लगाए जाएंगे। मुखौटा पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शहर में लगभग 140 जगह होलिका दहन किया जाएगा।
रात 12 बजे कोई गतिविधियां न रखे। किसी सप्रदाय पर जबदस्ती रंग न लगाए। चीट, ग्रीस, आइल, केमिकल वाला रंग न खेले। डीजे प्रतिबंधित है। छोटा साऊंड सिस्टम कम आवाज में चला सकते हैं। कोई भी घटना होने पर तुरंत कंट्रोल रूम के मोबाइल 94791-92299 पर सूचित करें।
Updated on:
13 Mar 2025 01:24 pm
Published on:
13 Mar 2025 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
