20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Metting: गणेश विसर्जन झांकी पर प्रसाशन का अहम निर्णय, रात 1 बजे तक ही मिली अनुमति…

CG Metting: श्रीराम हिन्दू संगठन के सदस्य सुबह 4 बजे तक समय देने की मांग करते रहे, लेकिन प्रशासन ने व्यवस्था बनाने का हवाला देकर रात 1 बजे तक ही झांकी निकालने की अनुमति दी।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Love Sonkar

Sep 12, 2024

CG Metting:

CG Metting: गणेश विसर्जन और झांकी को लेकर बुधवार दोपहर कोतवाली के पास स्थित जनसंवाद कक्ष में आयोजन समिति, गणेश समितियों और प्रशासन के बीच बैठक हुई, जिसमें कांटाकुर्रीडीह में आयोजित शिव महापुराण (पंडित प्रदीप मिश्रा) के कार्यक्रम को देखते हुए 18 सितंबर की रात 1 बजे तक झांकी निकालने की अनुमति दी गई है। श्रीराम हिन्दू संगठन के सदस्य सुबह 4 बजे तक समय देने की मांग करते रहे, लेकिन प्रशासन ने व्यवस्था बनाने का हवाला देकर रात 1 बजे तक ही झांकी निकालने की अनुमति दी।

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश पर्व पर नियमों की बेड़ी, विसर्जन स्थलों और पंडालों के लिए सख्त निर्देश जारी, यहां से निकलेगी झांकी

बता दें कि गणेश उत्सव के अंतिम दिन 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। इस साल भी श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा धमतरी में भव्य झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिसमें बाहर की झाकियां भी शामिल होंगी। इधर 20 सितंबर से 24 सितंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का आयोजन कांटाकुर्रीडीह में आयोजित है। 19 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पुलिस बल को वहां तैनात करना होगा।

इस वजह से प्रशासन ने झांकी 17 सितंबर को निकालने की बात कही, लेकिन गणेशोत्सव समिति, श्रीराम हिन्दू संगठन के सदस्यों के बीच सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में प्रशासन ने बीच का रास्ता सुझाया, जिस पर समितियों ने अपनी हामी भरी है। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में बार-बार आयोजक समिति यही अनुरोध करते रहा कि उन्हें सुबह 4 बजे तक अनुमति दी जाए।

उनका कहना था कि राजनांदगांव से झांकियाें को धमतरी आने में करीब 6 घंटे का समय लगता है, लेकिन प्रशासन ने कांटाकुर्रीडीह में आयोजित शिव महापुराण में व्यवस्था बनाने की बात कही। अंतिम में दोनों पक्षों के बीच 18 सितंबर की मध्य रात्रि 1 बजे तक झांकी निकालने पर सहमति बनी। बैठक में एसडीएम विभोर अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम, डीएसपी नेहा पवार, तहसीलदार केतन भोयर, कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, आयोजन समिति के जिला संयोजक प्रवीण साहू, प्रतीक सोनी सहित गणेशोत्सव समिति के सदस्य बड़ी संया में उपस्थित थे।