21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश पर्व पर नियमों की बेड़ी, विसर्जन स्थलों और पंडालों के लिए सख्त निर्देश जारी, यहां से निकलेगी झांकी

Raipur News: जिला प्रशासन ने गणेश विसर्जन और पंडाल निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। जारी निर्देशों के तहत गणेश पंडाल निर्माण और विसर्जन के आदेश दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024: रायपुर में गणेशोत्सव समितियों के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत गणेश पंडालों में समितियों को स्वयंसेवक तैनात करना होगा। सुरक्षा के लिए बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना होगा। इसके अलावा एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार ही साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा।

जिला प्रशासन की ओर से 24 बिंदुओं का निर्देश जारी किया गया है। इसमें स्थापना से लेकर विसर्जन तक रूट तय कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गणेशोत्सव 7 से 20 सितंबर तक चलेगा। एडीएम रायपुर देवेंद्र पटेल ने बताया कि गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सभी को नियमों का पालन करने कहा गया है।

प्रशासन से जारी प्रमुख निर्देश

  • - गणेश मूर्ति और पंडाल की सुरक्षा के लिए यथासंभव सीसीटीवी कैमरा लगवाएं
  • - घर से बाहर गणेश प्रतिमा स्थापित करते हैं, तो पहले नगर निगम के जोन कार्यालय या थाने में लिखित सूचना देना अनिवार्य होगा।
  • - गणेश उत्सव समितियां रोड या रास्ते पर पंडाल लगाकर यातायात बाधित नहीं करेगें। शिकायत मिलने पर नगर निगम और पुलिस कार्रवाई करेगी।
  • - गणेश उत्सव समितियां ध्वनि विस्तारक यंत्र कम आवाज में इस्तेमाल करेंगे- मालवाहक वाहनों के स्वरूप को बदलकर ध्वनि विस्तार यंत्र इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी।
  • - प्रतिमा विसर्जन 17 से 20 सितंबर (Ganesh Chaturthi 2024) तक महादेवघाट में निर्धारित स्थल पर होगा। इसके बाद विसर्जन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस रूट से निकलेगी झांकी

  • - झांकी विसर्जन रूट शारदा चौक से जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार, कंकालीपारा, पुरानीबस्ती थाना, लीलीचौक, लाखेनगर, रायपुरा होते हुए महादेवघाट विसर्जन स्थल जाएगी।