13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया जल सत्याग्रह

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सोरिद में शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने तालाब में उतरकर जल सत्याग्रह किया। जिला प्रशासन की हठधर्मिता को लेकर वार्डवासियों में गहरा रोष है।

less than 1 minute read
Google source verification

धमतरी

image

Ashish Gupta

Sep 09, 2021

jal_satyagraha.jpg

शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया जल सत्याग्रह

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सोरिद में शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने तालाब में उतरकर जल सत्याग्रह किया। उन्होंने कहा कि तीजा अगले साल भी चली जायेगी, लेकिन इस साल बस्ती से शराब दुकान को हटाना बेहद जरूरी है। जिला प्रशासन की हठधर्मिता को लेकर वार्डवासियों में गहरा रोष है।

गुरुवार को सोरिद-जोधापुर और बागतराई की महिलाओं ने तालाब में उतरकर शराब भट्टी को हटाने जल सत्याग्रह किया। हाथों में तख्तियां लेकर महिलाएं तलाब में कमर भर पानी में घुस गई और भूपेश सरकार को नींद से जगाने के लिए जमकर नारेबाजी की।

महिला दुलेशिया यादव, उषा बाई साहू ने कहा कि शराब किसी भी दृष्टिकोण से सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है फिर भी सोरिद में शराब भट्टी खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक इस शराब भट्टी को हटाया नहीं जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा, शराब दुकान को हटाने को लेकर शिकायत आई है, उस पर विचार करने के बाद ही अब आगे कार्रवाई की जाएगी।