13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार और e-KYC की कमी बनी बाधा, 6 हजार से अधिक किसानों को नहीं मिला भुगतान…

PM Kisan Samman Nidhi: धमतरी जिले में प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत केन्द्र शासन ने 2 जुलाई को 20वीं किश्त जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
आधार और e-KYC की कमी बनी बाधा, 6 हजार(photo-patrika)

आधार और e-KYC की कमी बनी बाधा, 6 हजार(photo-patrika)

PM Kisan Samman Nidhi: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत केन्द्र शासन ने 2 जुलाई को 20वीं किश्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत धमतरी जिले में 99677 किसानों के खाते में 22.02 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई है। जबकि किसान समान निधि योजना के अंतर्गत जिले में 1 लाख 6 हजार 601 किसान पंजीकृत है।

आधार सीडिंग नहीं होने, खाता में त्रुटि और अन्य कारणों के चलते इस बार 6924 किसान योजना के लाभ से वंचित हो गए। पिछले माह भी 1 लाख 1 हजार 109 किसानों के खाते में 21.75 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी। 5 हजार किसान योजना के लाभ से वंचित हुए थे। इधर राशि जारी होते ही किसान बैंकों में जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

PM Kisan Samman Nidhi: शिविर लगाने की मांग

शनिवार को केन्द्रीय बैंक पहुंचे किसान रामेश्वर यादव, नदंकुमार नेताम, पोषणलाल साहू ने बताया कि लगातार तीन महीने से उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पूर्व में आधार कार्ड के नाम और बैंक खाता के नाम में त्रुटि थी। सुधरवाने के बाद किसान समान निधि की वेबसाइड में डाटा अपडेट कराया था। उमीद थी कि इस महीने में योजना के तहत खाते में राशि आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। योजना का लाभ नहीं मिलने से अनेक किसान मायूस हैं।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष लालराम चंद्राकर, किसान नेता सुदर्शन ठाकुर, विमल साहू ने बताया कि आधार सीडिंग और ई-केवायसी को लेकर कई किसान असमंजस में हैं। कई किसान पहले भी डाटा अपडेट करा चुके हैं, लेकिन खाते में राशि नहीं आने की समस्या बनी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाकर इस समस्या के निदान की मांग की है, ताकि किसानों को किसान समान निधि योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके।

उपसंचालक कृषि विभाग मोनेश साहू ने कहा की पीएम किसान समान निधि योजना के तहत किसानों को 20वीं किश्त जारी कर दी गई है। जिले में 99677 किसानों के खाते में शासन ने 22.02 करोड़ की राशि हस्तांतरित की है। डीबीटी के माध्यम से किश्त की राशि सीधे किसानों के खाते में जाती है, इसलिए आधार सीडिंग, ई-केवायसी अपडेट कराना अनिवार्य है।,