7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, इस दिन से लगेगी आचार संहिता… निर्वाचन आयोग ने दी यह जानकारी

Lok sabha chunav 2024: नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक बुलाने को लेकर कांग्रेस-भाजपा पार्षदों के बीच मची रस्साकशी पर सभापति अनुराग मसीह ने लगाम लगा दिया है। उन्होंने 28 मार्च को बैठक बुलाने के लिए तिथि घोषित कर दी है।

2 min read
Google source verification
lok_sabha_election_in_chhattisgarh.jpg

Lok Sabha Election 2024: नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक बुलाने को लेकर कांग्रेस-भाजपा पार्षदों के बीच मची रस्साकशी पर सभापति अनुराग मसीह ने लगाम लगा दिया है। उन्होंने 28 मार्च को बैठक बुलाने के लिए तिथि घोषित कर दी है। बता दें कि मार्च में कभी भी लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में बैठक को लेकर संशय बना हुआ है।

code of conduct in chhattisgarh: पिछले कुछ दिनों से निगम में सामान्य सभा की बैठक बुलाने को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। अब सभापति अनुराग मसीह ने 28 मार्च को सामान्य सभा की बैठक बुलाने तिथि निर्धारित की। गुरूवार को सुबह 7 बजे उन्होंने आदेश में हस्ताक्षर किया। जारी आदेश के मुताबिक 18 मार्च तक प्रश्न लगाने के लिए समय दिया गया है। 18 तक प्रश्न प्राप्त होने के दो दिन बाद प्रश्नों के उत्तर बनाने के लिए समय दिया गया। इस प्रक्रिया के बाद प्रश्नों का लॉट 22 मार्च को निकाला जाएगा। 24-25 मार्च को शासकीय अवकाश है, इसलिए 28 मार्च को सामान्य सभा बैठक की तिथि तय की गई है।

यह भी पढ़े: Mahashivratri 2024: आज निकलेगी महादेव की शाही बारात, बूढ़ेेश्वर मंदिर में उमड़ेगी भक्तों की भीड़..आएंगे अघोरी

- कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद 28 मार्च को सामान्य सभा की बैठक की तिथि घोषित कर दी है। संबंधित अधिकारियों को बैठक की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। अनुराग मसीह, सभापति

- महापौर शुरू से लेकर अब तक सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाने को लेकर बहानेबाजी करते रहे। सबको पता है कि अगले 13-14 तारीख तक चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए बैठक नहीं हो सकेगा। जनता को सभापति और महापौर ठगने का काम कर रहे। नरेन्द्र रोहरा, नेता प्रतिपक्ष

- प्रतिपक्षमहापौर शुरू से लेकर अब तक सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाने को लेकर बहानेबाजी करते रहे। सबको पता है कि अगले 13-14 तारीख तक चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए बैठक नहीं हो सकेगा। जनता को सभापति और महापौर ठगने का काम कर रहे। नरेन्द्र रोहरा, नेता प्रतिपक्ष

यह भी पढ़े: धमतरी में हादसा! घर के पीछे खेलते-खेलते कुएं में गिरी मासूम, डूबने से हुई दर्दनाक मौत, पसरा मातम