
Chhattisgarh News: घर के पीछे खेलते-खेलते कुंए में गिरने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों की नजर पड़ने पर उसे कुरूद अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह हृदय विदारक घटना कुरूद ब्लाक के ग्राम बगदेही की है। गुरूवार को सुबह रेखराम साहू और उसकी पत्नी भुनेश्वरी बाई अपनी एकलौती पुत्री मुक्ता साहू को चाचा के घर छोड़कर काम पर खेत चले गए। सुबह बच्ची चाचा के घर काफी देर तक खेलते रही। सुबह 9.45 बजे अचानक मुक्ता चाचा के घर से निकलकर अपने घर चली गई। घर के पीछे वह खेल रही थी। खेलते-खेलते वह कुंए के नजदीक आ गई और कुंए में गिर गई।
इधर काफी देर तक मुक्ता के नहीं दिखने पर परिजनों ने खोजबीन की, तब कुंए को देखकर परिजनों के होश गुम हो गए। तत्काल बच्ची को बाहर निकाल कर कुरूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
Published on:
08 Mar 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
