31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महतारी वंदन योजना पर आया बड़ा अपडेट, इन महिलाओं के खाते में नहीं आएंगे पैसे, फटाफट करा लें यह काम नहीं तो….

Mahtari Vandana Yojana List 2024: महतारी वंदन योजना के अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। स्क्रूटनी में कई आवेदन ऐसे मिले हैं, जिनमें आवेदक ने आवेदन के साथ ज्वाइंट खाता सब्मिट किया है। कईयों के मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है।

2 min read
Google source verification
mahtari_vandan_yojana.jpg

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। स्क्रूटनी में कई आवेदन ऐसे मिले हैं, जिनमें आवेदक ने आवेदन के साथ ज्वाइंट खाता सब्मिट किया है। कईयों के मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है। नियमानुसार ऐसे आवेदकों के खाते में डीबीटी से राशि ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। ऐसे में मैसेज के माध्यम से आवेदकों को इसकी जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़े: OMG! शादी के 1 साल बाद क्यों टूट रहे लोगों के रिश्ते, ऐसी चीजें बढ़ा रही दूरियां...अब तक इतने मामले आए सामने

महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी ग्रामीण से 58046, धमतरी शहर से 19520, कुरुद में 68126, नगरी से 47937, मगरलोड से 36743 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें सर्वाधिक आवेदन धमतरी ग्रामीण से तथा सबसे कम आवेदन धमतरी शहर से मिले हैं। दावा-आपत्ति के लिए 293 आवेदन मिले थे। स्क्रूटनी के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सूची को सभी जनपद पंचायत, आंगनबाड़ी केन्द्रों के बाहर चस्पा किया गया है। सूची में अपना नाम देखने के लिए महिला आवेदकों की भीड़ लग रही है।

Mahtari Vandan Yojana Update News: आवेदक पूर्णिमा बाई, रेवती निर्मलकर ने बताया कि उसने आवेदन में सभी डाक्यूमेंट सब्मिट किया था। सूची में नाम नहीं आने से दावा-आपत्ति भी किया। इसके बाद भी अंतिम सूची में उनका नाम नहीं है। जानकारी लेने पर आधार संख्या और बैंक खाता सहित अन्य डाक्यूमेंट में त्रुटि होने की जानकारी दी जा रही है।

Mahtari Vandan Yojana First Installment : महतारी वंदन योजना के तहत जिले में कुल 2.30 लाख आवेदन मिले हैं। स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया गया है। अंतिम सूची भी चस्पा की जा रही है। जगरानी एक्का, जिला कार्यक्रम अधिकारी

यह भी पढ़े: धमतरी में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, पहले तोड़ा ट्रैप कैमरा फिर...लोगों में दहशत