
छत्तीसगढ़ के धमतरी के करेली बड़ी ग्राम पंचायत में कुछ मजदूरों के खातों में मनरेगा की राशि नहीं आई है। ऐसे में उन्हें बैंक का चक्कर काटना पड़ रहा है। मजदूरों ने बताया कि माह मई-जून में मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम करेली बड़ी में तालाब गहरीकरण कार्य चारभाठा बाट, श्मशान घाट में किया गया है, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी खातों में पारिश्रमिक राशि नही पहुंची है।
मजदूर कुमार साहू, सुखदेव साहू, फगनूराम सोनकर, राम निषाद ने बताया कि मनरेगा कार्य किए दो माह से अधिक हो गए, लेकिन राशि अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि त्यौहार का दौर शुरू हो चुका है। मजदूरों को राशि की आवश्यकता है। सही समय में मनरेगा योजना की राशि नहीं मिलने से श्रमिक परेशान हैं। प्रदेश मेट महासंघ सहसचिव डोमेश्वर सिंह साहू ने बताया कि पूरे प्रदेश के मजदूरों एवं मेटो के समक्ष के साथ यही समस्या है।
सरकार मनरेगा योजना फंड की राशि तत्काल मजदूरों के खाता में जमा करें, नहीं तो उन्हें हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मगरलोड ब्लाक के पीओ से जानकरी लेने पर बताया कि एफटीओ हो गया है, लेकिन फंड नहीं होने से मजदूरों के खाता में राशि नहीं आ रही है। ऐसे में मजदूरों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।
Published on:
27 Aug 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
