
Electrical Engineers Strike: छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ की वार्षिक सामान्य सभा में पुरानी पेंशन समेत कई मांगों के लिए लामबंद होकर उच्चाधिकारियों के सामने अपनी मांगों को पहुंचाने का निर्णय लिया। यह बैठक कोरबा में आयोजित की गई, जिसमें अभियंताओं के विभिन्न समस्याओं की विस्तृत चर्चा केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच हुई।
इसमें अभियंताओं के सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दे शामिल रहे। यह बैठक (Electrical Engineers Strike) अभियंता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पांडेय और महासचिव मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें प्रदेशभर के क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और अभियंता उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना के खाते में जमा राशि राज्य सरकार को देने से इनकार कर दिया है। इस वजह से पुरानी पेंशन योजना का विकल्प लेने वाले शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति अथवा मृत्यु के प्रकरणों में, उनके एनपीएस खाते में जमा शासकीय अंशदान एवं उस पर आहरण दिनांक को अर्जित लाभांश की राशि शासकीय कोष में जमा करना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...
छत्तीसगढ़ में नई new pension scheme (NPS) और पुरानी पेंशन योजना old pension scheme (OPS) को लेकर सरकारी कवायद तेज हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Published on:
27 Aug 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
