
PM Mudra Yojana Scheme: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की ओर से मुद्रा लोन योजना शुरू की गई है। वित्तीय वर्ष-2023-24 में शिशु, तरूण और किशोर तीनों केटेगिरी में 147 करोड़ का ऋण बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विपरीत जून माह तक 29.87 करोड़ का ऋण युवाओं को बांटा जा चुका है। ऐसे में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है।
केन्द्र शासन ने शिक्षित बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार मुहैय्या कराने के उदे्श्य से अप्रैल 2015 से मुद्रा लाने योजना शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार शिशु केटेगिरी में 50 हजार रूपए तक लोने देने का प्रावधान है। इस केटेगिरी में 103.09 करोड़ का ऋण बांटने का लक्ष्य है। इसमें से 6.17 करोड़ का ऋण वितरण किया जा चुका है। किशोर केटैगिरी में 50 हजार से 5 लाख तक ऋण दिया जा सकता है।
इस साल 29.16 करोड़ का ऋण बांटने का लक्ष्य मिला है। इसके एवज में 18.21 करोड़ का ऋण वितरण किया जा चुका है। इसी तरह तरूण केटेगिरी में सर्वाधिक 5 लाख से 10 लाख तक ऋण बांटा जा सकता है। इसमें 14.94 करोड़ ऋण देने का लक्ष्य है। अब तक 11.66 करोड़ का ऋण सेंशन किया गया है। इधर पूर्व में मुद्रा लोन के तहत लिए गए ऋण को जमा कराने के लिए अधिकांश युवा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
अब एनपीए का सता रहा भय
बैंक सूत्रों के अनुसार मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु, किशोर और तरूण वर्ग में 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपए तक लोन देने का प्रावधान है। कैटेगिरी के तहत विभिन्न बैंकों ने युवाओं को ऋण तो दे दिया है, लेकिन इनमें से कई युवा ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले तीन माह से स्टालमेंट ही जमा नहीं कराया है। अब बैंकरों को एनपीए का डर सता रहा है।
समय पर इंस्टालमेंट नहीं हो रहा जमा
गौरतलब है कि मुद्रा लोन योजना के तहत वर्ष-2021-22 में 122 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध विभिन्न बैंकों ने 163.75 करोड़ का ऋण दिया था, जो कि वर्ष-2020-21 की तुलना में 41 करोड़ अधिक था। इस साल भी नया व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकरों ने युवाओं को ऋण देने में कमी नहीं की। लोग समय पर इंस्टालमेंट जमा नहीं कर रहे।
शासन की ओर से संचालित मुद्रा लोन योजना के तहत पात्रता रखने वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान किया गया है। इस साल भी ऋण वितरण के लिए शासन से लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
सत्य प्रकाश, लीड बैंक अधिकारी
Published on:
21 Dec 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
