18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

धमतरी में भीषण सड़क हादसा: लग्जरी कार के चारों एयरबैग खुले फिर भी नहीं बची जान, मां-बेटे की हुई मौत… एक गंभीर

CG Accident: धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में घोरागांव-टांगापानी के बीच एसयूवी पुल की रेलिंग से टकरा गई। कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे।

dhamtari road accident news 1
धमतरी में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। ( Photo - Patrika )

CG Accident: धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में घोरागांव-टांगापानी के बीच एसयूवी पुल की रेलिंग से टकरा गई। कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। कार के सभी एयर बैग खुलने के बावजूद मां-बेटे की मौत हो गई। कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह डैमेज हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सिहावा थाना क्षेत्र के बेलरगांव में रहने वाले त्रिलोक देवांगन अपने बेटे जयकांत देवांगन (26) और पत्नी प्रेमा देवांगन (52) के साथ अपनी कार से शादी समारोह में दुर्ग गए थे। मंगलवार देर रात गट्टासिल्ली रोड से लौट रहे थे। करीब 11 बजे घोरागांव और टांगापानी के बीच कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। सभी एयर बैग तुरंत खुल गए। कार चला रहे जयकांत और प्रेमा गंभीर रूप से घायल हो गए। त्रिलोक को भी चोट आई।

इलाज के दौरान मौत

गंभीर रूप से घायल जयकांत व प्रेमा देवांगन को पिकअप के जरिए नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। त्रिलोक को इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतिका प्रेमा और बेटे जयकांत देवांगन के शव को पंचनामा और पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि मृतक जयकांत देवांगन एनएसयूआई के पूर्व नगरी ब्लाक अध्यक्ष रह चुके हैं।

यह भी पढ़े: CG Road Accident: ओवरटेक के दौरान ट्रैक्टर से टकराई बाइक, मौके पर ही दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत, छाया मातम

झपकी आने से दुर्घटना की आशंका

सिहावा टीआई ने बताया, बेलरगांव का देवांगन परिवार दुर्ग से शादी समारोह से लौट रहा था। आशंका है कि चालक को झपकी आने के बाद गाड़ी पुल की रेलिंग से टकराई होगी, फिर घूमकर वापस रोड पर आ गई। घटना में दो की मौत हुई है। भारतमाला प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारी इधर से गुजर रहे थे। वे दोनों को नगरी अस्पताल ले गए। एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है।