8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: ओवरटेक के दौरान ट्रैक्टर से टकराई बाइक, मौके पर ही दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत, छाया मातम

CG Road Accident: महासमुंद से फिंगेश्वर रोड पर ग्राम शेर में एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार ओवरटेक करते हुए ट्रैक्टर से टकरा गए।

2 min read
Google source verification
Road Accident

सड़क हादसा (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

CG Road Accident: महासमुंद से फिंगेश्वर रोड पर ग्राम शेर में एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार ओवरटेक करते हुए ट्रैक्टर से टकरा गए। हादसे में बाइक में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई थे।

शेर निवासी प्रार्थी रामलाल नायक ने कोतवाली थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया 1 जून को रात 8 बजे उनका बेटा वरुण नायक(22), केवल नायक (19) और गांव का ही तीरथ दीवान (18) ग्राम शेर से महासमुंद जाने के लिए तीरथ दीवान की बाइक में निकले थे। तीरथ दीवान बाइक चला रहा था। रात करीब 9.30 बजे गांव के नरेन्द्र साहू ने प्रार्थी रामलाल नायक को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल बड़े डबरा मेन रोड राधेश्याम साहू के खेत के पास पहुंचे। देखा कि वरूण नायक, केवल नायक व तीरथ दीवान रोड किनारे लहूलुहान बेहोश पड़े थे। घटना स्थल पर ही ट्रैक्टर खड़ा था।

सिर पर चोट लगने से तीनों युवकों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: Protest of merging: युक्तियुक्तकरण का विरोध: शिक्षकों ने अब काउंसिलिंग का बहिष्कार करने का लिया निर्ण

बाइक क्षतिग्रस्त

बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी थी। कोतवाली थाना प्रभारी शरद दूबे ने बताया कि वरूण नायक, केवल नायक (भाई) और तीरथ दीवान को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल महासमुंद लाया गया,जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

9 दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में 13 की गई जान

सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। दुर्घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बतादें कि जिले में पिछले 9 दिनों में विभिन्न सड़क हादसों में 13 लोगों की जान जा चुकी है।