
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के गणेश चौक स्थित श्रीगणेश मंदिर में सोमवार सुबह एक महिला ने लगभग 3 साल की बच्ची को छोड़कर चली गई। घंटेभर इंतजार के बाद बच्ची को आसपास के लोग अपने रखे और इसकी सूचना पुलिस, महिला बाल विकास विभाग को दी। दोपहर 12 बजे महिला बाल विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने कब्जे में लिया।
मंदिर में नन्हीं बच्ची को छोड़कर चले जाने की घटना से शहर में दिनभर तरह-तरह की चर्चा होती रही। लोग बच्ची की मां को दोषी ठहराते रहे। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची की जानकारी परिवार वालों तक पहुंची। बच्ची के दादा-दादी कोतवाली थाना पहुंचे। बच्ची के दादा ने बताया कि बच्ची उनकी नातिन खुशी है, जिसे उसकी मां मंदिर में छोड़कर आ गई थी। मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसके चलते यह घटना हुई।
पुलिस ने परिजनों को बताया कि उनकी बच्ची बाल कल्याण समिति के पास है। वहां से बच्ची को सुपुर्द किया जाएगा। लगभग 4 बजे खुशी के दादा-दादी उसे लेने बाल कल्याण समिति पहुंचे यहां अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई के बाद उनके दादा-दादी को बच्ची सौंप दिए।
गणेश चौक निवासी लच्छो ढीमर ने बताया कि बच्ची को उसकी मां मंदिर में उपस्थित साकेत नाम के युवक को सौंप दी और पानी लेकर आ रही हूं कहकर मंदिर से निकल गई। घंटेभर बाद भी महिला नहीं आई तब पुलिस को सूचना दिए। कौन महिला है, कहां रहती है, ये नहीं मालूम। मंदिर के सीसी टीवी कैमरे में महिला दिख रही है।
बच्ची की मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। शाम को उसके दादा-दादी को बच्ची सौंप दिए। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची की जानकारी दादा-दादी को हुई, जिसके बाद वे थाना के बाद बाल कल्याण समिति पहुंचकर बच्ची को अपने साथ ले गए हैं। आनंद पाठक, जिला बाल कल्याण अधिकारी
Published on:
28 Jan 2025 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
