8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Smart Meter: नए स्मार्ट मीटर से मिल रहा भारी भरकम बिजली बिल, उपभोक्ता परेशान

CG News: धमतरी जिले में संभाग में स्पॉट बिजली बिल के बाद भी उपभोक्ताओं को मनमाना बिजली बिल थमाने की शिकायत मिल रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से नए स्मार्ट मीटर लगे हैं।

2 min read
Google source verification
नए स्मार्ट मीटर से मिल रहा भारी भरकम बिजली बिल(photo-unsplash)

नए स्मार्ट मीटर से मिल रहा भारी भरकम बिजली बिल(photo-unsplash)

CG Smart Meter: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में संभाग में स्पॉट बिजली बिल के बाद भी उपभोक्ताओं को मनमाना बिजली बिल थमाने की शिकायत मिल रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से नए स्मार्ट मीटर लगे हैं, बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। पूर्व में शीतलापारा वार्ड की महिलओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की थी। वर्तमान में बिजली बिल को लेकर फिर से शिकायत मिलने लगी है।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG Smart Meter: भारी भरकम में आ रही बिजली बिल

धमतरी संभाग में कुल1 लाख 36 हजार नए स्मार्ट मीटर लगाना है। अब तक 46 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। जिन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, वहां के उपभोक्ताओं में बिजली बिल ज्यादा आने को लेकर रोष पनप रहा है। शुक्रवार को बिजली बिल की शिकायत लेकर धमतरी सीएसईबी आफिस पहुंचे धमेन्द्र देवांगन, संतोष नगारची, उमेश धीवर ने बताया कि पिछले तीन माह से उनके यहां औसत बिजली बिल थमाया जा रहा है।

इस माह करीब 24 सौ रूपए का बिजली का बिल आया है। जबकि प्रत्येक माह वह बिजली बिल का भुगतान कर रहा है। इस माह भी उसने ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान किया है। बिल सुधार कराने के लिए उपभोक्ता धमतरी सीएसईबी आफिस पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिल में सुधार कराने के लिए प्रतिदिन 7 से 10 शिकायत मिल रही है। उपभोक्ता बिजली विभाग पहुंचकर बिजली बिल की जानकारी ले रहे हैं। इस समस्या से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।

धमतरी संभाग के ईई सीएसईबी अनिल कुमार सोनी ने कहा की धमतरी संभाग में 1.36 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 46 हजार मीटर लग चुके हैं। ज्यादा बिजली बिल को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। , ,