18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कार्डों में नाम जोडऩे व सुधारने के लिए लोग काट रहे दफ्तरों का चक्कर, फिर भी नहीं हो रहा काम, जानें वजह

Dhamtari News: सस्ता राशन के लिए ई-केवायसी के बीच राशन कार्ड में नाम जुडïवाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

2 min read
Google source verification
People are visiting offices to add and correct names in ration cards

राशन कार्डों में नाम जोडऩे व सुधारने के लिए लोग काट रहे दफ्तरों का चक्कर

Chhattisgarh News: धमतरी। सस्ता राशन के लिए ई-केवायसी के बीच राशन कार्ड में नाम जुडïवाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों को इसके लिए नगरीय निकायों के साथ ही जनपद पंचायतों का चक्कर काटना पड़ रहा हैं। खाद्य विभाग की ओर से उचित मानिटरिंग भी नहीं हो रही है।

धमतरी जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 2 लाख 33 हजार 336 हितग्राही परिवारों को सस्ता खाद्यान्न मिलता हैं। इसमें बीपीएल परिवार 2 लाख 6 हजार 753 परिवार तथा 26 हजार 583 एपीएल परिवार शामिल हैं। वन देश वन राशन कार्ड योजना के तहत इन दिनों केन्द्र सरकार के निर्देश पर राशन कार्डधारकों का ई-केवायसी किया जा रहा हैं। इसमें राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं, उनका आधार नंबर सत्यापित कर उनका फ्रिंगर प्रिंट लिया जा रहा है। विडंबना है कि हितग्राहियों को पहले ही ई-केवायसी कराने में परेशानी हो रही थी, अब राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में (dhamtari news) भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महिला जानकी बाई साहू, कौशिल्या बाई राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए कुरूद जनपद पंचायत का चक्कर काट रही है। अब तक वह दो बार आ चुकी है, पर यहां बैठे कर्मचारी बाद में आने की बात कहकर बैरंग लौट दिया।

यह भी पढ़े: धमतरी में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर चाकू से हमला, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

लोग लगा रहे दफ्तरों का चक्कर

रामकुमार नेताम, कैलाश साहू ने बताया कि वह राशन कार्ड में नाम सुधरवाने के लिए भटक रहा हैं। जनपद पंचायत में जाते हैं तो उन्हें खाद्य विभाग जाने के लिए कहा जाता है। ऐसी स्थिति में जनपद और खाद्य विभाग का चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। उल्लेखनीय है कि (cg news) राज्य सरकार ने राशन कार्ड संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए नगरीय निकायों और जनपद पंचायत स्तर पर ही करने का स्पष्ट निर्देश दिया है। इसके तहत धमतरी जिले में 5 नगर पंचायत तथा नगर निगम धमतरी एवं 4 जनपद पंचायतों में यह काम होना है, लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा उचित मानिटरिंग के अभाव में आज राशन कार्ड संबंधी समस्याओं के लिए लोगों को दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ रहा हैं।

राशन कार्ड में नाम काटने, जोडऩे का काम नगर पंचायत और जनपद पंचायत स्तर पर होता है। खाद्य विभाग की ओर से लगातार इन कार्यों की मानिटरिंग की जा रही है, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।
- नरेश पीपरे, खाद्य निरीक्षक

यह भी पढ़े: फाटक के बीचों-बीच ट्रक में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप, घंटों लगा रहा जाम

ब्लाक वार राशन कार्ड






























ब्लाकबीपीएल एपीएल कुल कार्ड
धमतरी6381514007 77822
कुरूद635005926 69126
मगरलोड335213004 36525
नगरी459173946 49863

यह भी पढ़े: हो जाइए सावधानी....शुरू हो गया रेंगती मौत का कहर, अब तक इतने लोग हुए सर्पदंश के शिकार