हो जाइए सावधान....शुरू हो गया रेंगती मौत का कहर, अब तक इतने लोग हुए सर्पदंश के शिकार
रायगढ़Published: Jul 01, 2023 04:39:42 pm
Raigarh News: इन दिनों जिले में रेंगती मौत का खतरा काफी बढ़ गया है। हर दिन औसतन दो लोग सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं, लेकिन समय से उपचार मिल जाने के कारण लोगों की जान बच जा रही है।


रेंगती मौत का कहर
CG Snake News: रायगढ़। इन दिनों जिले में रेंगती मौत का खतरा काफी बढ़ गया है। हर दिन औसतन दो लोग सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं, लेकिन समय से उपचार मिल जाने के कारण लोगों की जान बच जा रही है। वहीं कई लोगों के अस्पताल पहुंचने में देर होने के कारण जान भी चली जा रही है।