6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इस जिले में गहराया पेट्रोल-डीजल का संकट, कई पंपों में आपूर्ति न होने से बढ़ी परेशानी

धमतरी जिले (Dhamtari news ) के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पंपों में डिमांड के अनुसार आपूर्ति नहीं होने से पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। इसके अलावा एचपी पेट्रोल पंपों में भी आर्डर के एडवांस में राशि जमा करने के तीन बाद ही पेट्रोल और डीजल का टैंकर पहुंच रहा।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Shiv Singh

Dec 03, 2022

छत्तीसगढ़ के इस जिले में गहराया पेट्रोल-डीजल का संकट, कई पंपों में आपूर्ति न होने से बढ़ी परेशानी

File Photo

धमतरी. Dhamtari news : कोरोनाकाल के समय से पेट्रोलियम कंपनियां पहले ही घाटे के दौर से गुजर रही है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमत बढऩे से पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर से उछाल आने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं होने से डीलरों को लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो रही है।
पंपों में भी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
एचपी और हिन्दुस्तान पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 103 रूपए है। वहीं डीजल प्रति लीटर 96 रूपए के भाव से बिक रहा है, लेकिन रिलायंस कंपनी ने घाटे से उबरने के लिए इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी कर दिया है। बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंपों में पेट्रोल प्रति लीटर करीब 110 रूपए और डीजल प्रति लीटर 103 रूपए के भाव से बिक रही है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढऩे से इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा हमलावर, नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा-कांग्रेस सरकार की मंशा आरक्षण देना कम, राजनीति करना ज्यादा है

धमतरी जिले में कुल 42 पेट्रोल पंप
धमतरी जिले में 42 पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं। इनमें से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के करीब 25 पंप हैं। डीलरों ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान लंबे समय तक लॉकडाउन होने के चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। ऐसे में अब एडवांस में राशि जमा कराने के बाद भी उन्हें डिमांड के अनुसार पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसा नहीं करने पर एडवांस में राशि जमा होने पर ही डीलरों को तीन बाद ही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति हो पाता है। शहर के एक प्रमुख डीलर ने बताया कि उनके यहां उनके यहां प्रतिदिन 7 हजार लीटर डीजल और 4 हजार लीटर पेट्रोल की खपत होती है। खपत के अनुसार ही उन्हें 9 हजार किलोलीटर पेट्रोल और इतनी ही मात्रा में डीजल मंगवाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : प्यार का दर्दनाक अंत: दूसरे युवक से करती थी बात, प्रेेमी ने गला घोटकर हत्या कर दी, इस हाल में मिली लाश

वर्सन
कोरोनाकाल के समय से पेट्रोलियम कंपनियां घाटे के दौर से गुजर रही है। एडवांस पेमेंट करने के बाद भी समय पर पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अब्दुल रहमान, डीलर एचपी पेट्रोल