
इन लोगो को पीएम आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ(फोटो-पत्रिका)
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लालबगीचा वार्डवासियों ने आबादी पट्टा दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर महापौर रामू रोहरा को ज्ञापन सौंपा है। लालबगीचा वार्ड पार्षद हिमानी भागवत साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को वार्डवासी निगम दतर पहुंचे। यहां उन्होंने आबादी पट्टा दिलाने समेत बुनियादी सुविधाएं दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
वार्डवासी सुकृति महिलांगे, दुर्गा महिलांगे, योगमाया चंदेल ने महापौर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वे लालबगीचा वार्ड में वर्षों से काबिज है, लेकिन आज तक आबादी पट्टा नहीं मिला है। पट्टा नहीं होने से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसी तरह पीडी नाला के दूषित पानी की सही ढंग से निकासी नहीं होने से बारिश होने पर पानी घरों में घुस जाता है। इस वार्ड में डेयरी भी संचालित है। डेयरी के मवेशी खुलेआम घूमते रहते हैं।
बारिश में गोबर की गंदगी सड़क में फैल जाती है। इससे लोगाें को आवागमन में परेशानी हो रही है। वार्ड में शाम होते ही कुछ जगहों पर अंधेरा छा जाता है। असामाजिक तत्वों का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त बनाने की मांगी। इस अवसर पर सतबती नरवरंगे, सरस्वती, रूपा नागर्ची, अल्का खरे, गायत्री साहू, राखी चंदेल, संतोषी सोरी समेत वार्डवासी मौजूद थे।
वार्डवासी उर्मिला बाई, कामिन यादव, अनिता पाटिल, सोनकुंवर, गौरी महिलांगे, गंगा चंदेल ने बताया कि वार्ड में आंगनबाड़ी भवन की आवश्यकता है। भवन नहीं होने से आंगनबाड़ी किराए के मकान में संचालित हो रहा है। पिछले कई साल से आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए जगह दिलाने की मांग की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। इधर वार्डवासियों की समस्याओं को सुनने के बाद महापौर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Published on:
24 May 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
