धमतरी

चुनाव से पहले पुलिस हुई अलर्ट, जिले के बार्डर पर की जा रही चेकिंग….CCTV कैमरे से रख रहे नजर

CG Electon 2023: चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अब अंर्तराज्यीय और अंतर जिला सीमा में चौकसी बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Sep 20, 2023
पुलिस कर रही चेकिंग

धमतरी। CG Election 2023: चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अब अंर्तराज्यीय और अंतर जिला सीमा में चौकसी बढ़ा दी है। खासकर उड़ीसा को जोड़ने वाली बोराई चेक पोस्ट में सीसी टीवी कैमरे से भी निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा अंतर जिला चेक पोस्ट को भी अपडेट किया जा रहा है, ताकि चुनाव के समय कोई गड़बड़ी न हो।

इस साल के अंत में नवंबर-दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होना है। जिले में तीन विधानसभा सीटें धमतरी, कुरूद और सिहावा है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने चौकी, थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर बार्डर में पैनी निगाह के साथ चौकसी का निर्देश दिया है। जिले की सीमा को जोड़ने वाली उड़ीसा मार्ग में बोराई चेक पोस्ट में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही गरियाबंद (Dhamtari News) जिले को जोड़ने वाली मगरलोड क्षेत्र की सीमा, कोंड़ागांव जिले को जोड़ने वाली सीमा से गुजरने वाली वाहनों की जांच की जा रही है।

चुनाव को देखते हुए उड़ीसा बार्डर में विशेष रूप से चौकसी की जा रही है। वनांचल में कोंडागांव और कांकेर जिले की बार्डर में भी वाहनों की जांच-पड़ताल किया (CG Hindi News) जा रहा है। चेक पोस्ट को अपडेट भी किया जा रहा है। मयंक रणसिंह, एसडीओपी नगरी

Published on:
20 Sept 2023 05:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर