
17 दिन से गायब नाबालिग लड़की ने फोन कर कहा- मुझे बचा लो, मेरे साथ रोज दुष्कर्म हो रहा है
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से गायब नाबालिग लड़की का घर जाते समय एक युवक ने अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। लड़की ने किसी तरह फोन कर अपने पुलिस को इसकी सुचना दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, जिले के नगरी थाना क्षेत्र में अपने घर जाने के लिए निकली लड़की अचानक लापता हो गयी। काफी ढूंढने के बाद भी घर वालों को उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 7 फरवरी को उन्होंने नगरी थाने में अपने नाबालिग बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई।
पुलिस जांच में लगी हुई थी लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल रहा था। अचानक डायल 112 पर नाबालिग का फ़ोन आया और उसने पुष्प कुमार साहू के द्वारा अपहरण और दुष्कर्म किये जाने की सुचना दी। यह सुचना कॉल सेंटर ने धमतरी पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपह्रत नाबालिग को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पहले से ही नाबालिग के अपहरण करने की योजना बनाई थी और उसके आने जाने पर नजर रखे हुए था।
Published on:
25 Feb 2020 05:53 pm

बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
