9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग घायल, 1 गंभीर

Road Accident: धमतरी जिले में सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात ढिमरटिकुर से सगाई कार्यक्रम से लौट रहा बोलेरो वाहन ग्राम भोथली और कंडेल के बीच अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Road Accident: तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग घायल, 1 गंभीर

Road Accident: धमतरी जिले में सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात ढिमरटिकुर से सगाई कार्यक्रम से लौट रहा बोलेरो वाहन ग्राम भोथली और कंडेल के बीच अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।

इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक गंभीर मरीज का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

प्रत्यक्षदर्शी भुनेश्वरी निषाद ने बताया कि सभी लोग पाटन जिले के चुलगहन से बोलेरो में सवार होकर नवागांव ढिमरटिकुर में मनीष निषाद की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी चुलगहन वापस लौट रहे थे। वाहन की स्पीड अधिक होने से भोथली और कंडेल के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद वाहन में सवार सभी लोगों की चीख-पुकार मचाने लगे। ग्रामीणों ने मदद कर उन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। बहरहाल एक व्यक्ति को छोड़कर शेष सभी लोग ठीक हैं।

यह भी पढ़े: अंकलजी, मेरी मम्मी को उठा दो न… सड़क पर पड़ी मां की लाश देखकर रोता रहा मासूम, ट्रक की टक्कर से हुई मौत

हादसे में ये हुए घायल

फुलेश्वरी निषाद (60) पति घनश्याम निषाद, रजनी बाई निषाद (45) पति रूपराम निषाद, पायल निषाद (12) पिता तुलसी निषाद, शंकरलाल निषाद (48) पति घनश्याम निषाद, मनीषा निषाद (26) पिता शंकरलाल निषाद समेत 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें से निपानी निवासी रजनी निषाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।