11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर की टक्कर से बाइक सवार रिटायर्ड SECL कर्मी की मौत, सिर में आई थीं गंभीर चोटें

Road accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर हुआ हादसा, अंबिकापुर की ओर जा रहे थे रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी, मौत से परिजनों में पसरा मातम

2 min read
Google source verification
Road accident: तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर की टक्कर से बाइक सवार रिटायर्ड SECL कर्मी की मौत, सिर में आई थीं गंभीर चोटें

Death in tanker accident

जरही। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में सूरजपुर जिले के सोनगरा के समीप सकलपुर मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर पेट्रोल टैंकर ने बाइक सवार जरही निवासी रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को टक्कर (Road accident) मार दी। टक्कर से वे सिर के बल सडक़ पर जा गिरे। हादसे में गंभीर रूप से घायल को परिचितों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरु होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इधर चालक टैंक वहीं छोडक़र फरार हो गया।

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जरही से लगे ग्राम बंशीपुर निवासी आईडी तिवारी शुक्रवार की दोपहर अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सी जेड 4367 में सवार होकर अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच अंबिकापुर से बनारस की ओर जा रहे पेट्रोल टैंकर क्रमांक सीजी 29 ए 4555 ने ग्राम सकलपुर के समीप बाइक को जोरदार टक्कर (Road accident) मार दी गई।

टक्कर के बाद बाइक सवार आईडी तिवारी बीच सडक़ पर जा गिरे और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में उन्हें गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस और परिचितों द्वारा घायल अवस्था में उन्हें अंबिकापुर अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचते ही उन्होंने दम (Road accident) तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें:Loot with farmer: Video: किसान से 1 लाख लूटकर फरार हो गए बाइक सवार 3 बदमाश, इलाज के लिए निकाले थे रुपए

Road accident: चालक हुआ फरार

हादसे (Road accident) के बाद चालक टैंकर वहीं छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने टैंक करे जब्त कर लिया है। रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी आईडी तिवारी नगर पंचायत जरही के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे।

बेहतर व्यवहार कुशलता के कारण नगर में उनकी अलग पहचान थी। इस घटना से परिजनों सहित जरही व बंशीपुर के उनके परिचित लोगों में शोक का माहौल निर्मित है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग