11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: शहर में में कम नहीं हो रही चाकूबाजी, अवैध शराब-गांजा बिक्री पर रोक लगाने की मांग

CG News: प्रशासन ने शासन और न्यायालय के गाइड लाइन का हवाला देते हुए रात 10 बजे के बाद और सुबह 6 बजे के पहले तक साउंड सिस्टम नहीं बजाने की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Love Sonkar

Feb 26, 2025

CG News: शहर में में कम नहीं हो रही चाकूबाजी, अवैध शराब-गांजा बिक्री पर रोक लगाने की मांग

CG News: बोर्ड परीक्षा और होली पर्व के मद्देनजर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें रात 10 बजे के बाद डीजे साउंड पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी गई। इस दौरान चेंबर सहित गणमान्य नागरिकों ने शहर में हो रही चाकूबाजी पर अंकुश नहीं लगने को लेकर रोष जताया। साथ ही शहर के कुछ वार्डों में खुलेआम बिक रहे अवैध शराब और गांजा को लेकर भी शिकायत की।

यह भी पढ़ें: Raigarh News: महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगे थे 18 हजार रुपए, देखें VIDEO

साल्हेवार पारा निवासी अब्दुल हकीम ने कहा कि कई बार संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस को अवैध शराब और गांजा बिक्री को लेकर शिकायत कर चूका हूं, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। हर बार प्रशासन अपनी बात रखती है, लेकिन नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई नहीं होती। उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई। उनकी बातों को सुनने के बाद एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि आप सीधे मेरे व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी उपलब्ध कराएं। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

विधिवत अनुमति जरूरी

जिला प्रशासन ने शासन और न्यायालय के गाइड लाइन का हवाला देते हुए रात 10 बजे के बाद और सुबह 6 बजे के पहले तक साउंड सिस्टम नहीं बजाने की जानकारी दी। इस दौरान जुलूस, सभा, शोभायात्रा, भंडारा और जनसमुदाय एकत्रीकरण की सूचना एसडीएम और थाने को देकर विधिवत अनुमति लेना अनिवार्य है। एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने कहा कि कुछ लोग अनुमति के लिए आवेदन करते हैं पावती को ही आदेश मान लेते हैं। इसे आदेश नहीं माना जाएगा। एसडीएम कार्यालय से विधिवत आदेश लेना जरूरी है। जांच में यदि आदेश की कापी नहीं दिखाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीजे बजाने पर डीजे जब्ती के साथ ही संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महाशिवरात्रि में शिवजी के बारात में भी डीजे को अनुमति नहीं देने की बात कही। इस दौरान बुढ़ेश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष विपिन राव पवार, समाजसेवी दीपक लखोटिया ने कहा कि शहर की परंपरा रही है कि प्रत्येक धार्मिक त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। चेंबर नेता दिनेश रोहरा ने कहा कि जिले में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है। शहर का माहौल बिगड़ रहा है। इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई समझ से परे हैं। कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है।

ऑनलाइन बटंची चाकू के खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस पर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि पुलिस प्र्रशासन द्वारा बटंचीबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऑनलाइन बटंची चाकू पर प्रतिबंध लगाने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बैठक में एसडीएम पवन प्रेमी, तहसीलदार सूरज बंछोर, शरद लोहाना, दयाराम अग्रवाल, संतोष सोनकर, आरपी संभाकर, आशीष रात्रे, राजेश साहू, शेख राजू मोमीन अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया, इमरान मेमन, हाजी सैय्यद नवाब अली, मोहम्मद फिरोज आदि उपस्थित थे।